Facebook को अब Meta प्लेटफॉर्म के नाम से जाना जाएगा, जिसकी घोषणा हाल ही में कंपनी ने की है। मेटा प्लेटफॉर्म की आगामी स्मार्टवॉच पिछले कुछ समय से सुर्खियों में छाई हुई है। लेटेस्ट लीक में वॉच की तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है, जिसमें वॉच का डिज़ाइन व फ्रंट फेसिंग कैमरा देखा जा सकता है। इस डिवाइस की तस्वीर एक आईफोन एप से लीक हुई है। आपको बता दें, पहले खबर आई थी कि फेसबुक की आगामी स्मार्टवॉच दो कैमरों से लैस होगी, जिसमें एक फ्रंट फेसिंग कैमरा और एक साइड कैमरा मौजूद होगा। फरवरी में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें खुलासा किया गया था कि सोशल मीडिया जाइंट इन दिनों अपनी एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टवॉच पर काम कर रही है।
लीक में सामने आई तस्वीर में स्मार्टवॉच घुमावदार किनारों के साथ देखी जा सकती है। इसके अलावा, वॉच के डिस्प्ले में फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है, बिल्कुल वैसा ही जैसा आप स्मार्टफोन में देखते हैं। हालांकि, वॉच में यह कैमरा प्लेसमेंट बॉटम में की गई है। साथ ही वॉच में कंट्रोल बटन को दाएं किनारे पर जगह दी गई है।
आपको बता दें, मेटा वॉच की लीक तस्वीर कंपनी के ऐप में मिली है, जिसे हाल ही में
लॉन्च हुए स्मार्ट ग्लासेस Ray-Ban को कंट्रोल करने के लिए पेश किया गया था। इस तस्वीर की जानकारी सबसे पहले Steve Moser द्वारा दी गई थी, जिसे Bloomberg News के साथ साझा कियाा गया। फिलहाल कंपनी ने इस पर किसी भी तरह का बयान देने से मना कर दिया है।
इस वॉच में डिअटेचेबल रिस्ट स्ट्रेप मिल सकता है। वॉच का बड़ा डिस्प्ले आपको Apple watch की याद दिलाएगा। तस्वीर में दिखे फ्रंट कैमरा से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कैमरे का इस्तेमाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के रूप में किया जा सकता है।
आपको बता दें, ऐप्पल वॉच में कैमरा नहीं दिया गया है।