लेनोवो ने भारत में फिटनेस सेगमेंट में अपने कदम रख दिए हैं और नया स्मार्ट बैंड एचडब्ल्यू01 फिटनेस ट्रैकर पेश किया है। स्मार्ट बैंड की सबसे अहम ख़ासियत है ओलेड डिस्प्ले और इसे
फ्लिपकार्ट पर 1,999 रुपये में ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
लेनोवो स्मार्ट बैंड एचडब्ल्यू01 में 0.91 इंच ओलेड डिस्प्ले है जो यूज़र का रेगुलर फिटनेस ट्रैकिंग डेटा जैसे समय, स्टेप और ह्रदय की धड़कन दिखाता है। गौर करने वाली बात है कि, इस बैंड में 'स्पोर्ट्स मोड' के अंदर एक गतिशील हार्ट रेट मॉनिटर है और यह हर 15 मिनट पर हार्ट रेट मॉनिटर करता है।
इसके अलावा, इस बैंड में एक एंटी-स्लीप मोड है और अगर आप अपने तय समय से ज़्यादा सोए हैं तो वाइब्रेशन के जरिए अलर्ट करता है। लेनोवो का कहना है, ''ड्राइविंग करते या रात में काम करते समय यह मोड आपको ध्यान भटकने समय अलर्ट करता है।'' इसके अलावा कॉल, मैसेज, ईमेल, व्हाट्सऐप या फेसबुक नोटिफिकेशन जैसे अलर्ट मिलने पर भी स्मार्ट बैंड वाइब्रेट करता है।
स्मार्ट बैंड एचब्ल्यू01 एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ सपोर्ट करता है। और यूज़र स्मार्टफोन से तस्वीरें लेने या म्यूज़िक कंट्रोल करने के लिए स्मार्ट बैंड का इस्तेमाल कर पाएंगे। यह बैंड एक सिलिकॉन स्ट्रैप का बना है और इसका वज़न 22 ग्राम है। स्मार्ट बैंड आईपी 65 वाटर रेसिस्टेंट है और इसमें 85 एमएएच बैटरी क्षमता है जिसके 5 दिन तक चलने का दावा किया गया है।
मी बैंड 2 से तुलना करें तो इसी कीमत में 30 दिन तक बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है।