JBL ने भारत में अपने Tune सीरीज के नए मॉडल्स,
Tune Buds 2, Tune Beam 2 और Tune Flex 2 लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि ये ईयरबड्स न सिर्फ म्यूजिक एक्सपीरियंस बेहतर बनाएंगे, बल्कि कॉलिंग, बैटरी और कनेक्टिविटी जैसे सेक्शन में भी दमदार परफॉर्म करेंगे। तीनों मॉडल्स में एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (ANC), Bluetooth 5.3 LE Audio सपोर्ट और IP54 डस्ट-वॉटर रेसिस्टेंस जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, हर मॉडल में 6 माइक्रोफोन मौजूद हैं जो कॉल क्वालिटी बेहतर बनाने का दावा करते हैं। ये बड्स टोटल 48 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देने का वादा करते हैं।
Tune Buds 2 की शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है, Tune Flex 2 को 10,499 रुपये में लॉन्च किया गया है और इनमें सबसे महंगा
Tune Beam 2 है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। ये सभी मॉडल्स JBL की वेबसाइट के अलावा रिटेल स्टोर्स पर भी
अवेलेबल होंगे। ग्राहक इन्हें ब्लैक, ब्लू और व्हाइट तीन शेड्स में खरीद सकते हैं। नए JBL मॉडल्स की सेल 17 अप्रैल से शुरू होगी
अब स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो
Tune Flex 2 में 12mm ड्राइवर्स और JBL का Pure Bass Sound टेक है। ये मॉडल Open और Sealed दोनों तरह के ईयरटिप्स सपोर्ट करता है। ANC ऑन होने पर 8 घंटे और ANC ऑफ पर 12 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। चार्जिंग केस के साथ टोटल बैटरी 36 घंटे तक जाती है।
वहीं, Tune Buds 2 में 10mm ड्राइवर्स हैं और ये एक Bud-style फिट के साथ आता है। इसकी बैटरी लाइफ भी दमदार है, जिसमें ANC ऑन होने पर 10 घंटे और ऑफ होने पर 12 घंटे का दावा किया गया है। 630mAh के चार्जिंग केस के साथ टोटल बैकअप 48 घंटे तक बताया गया है।
Tune Beam 2 का डिजाइन थोड़ा अलग है। ये क्लोज्ड-स्टिक स्टाइल में आता है। इसमें भी 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। ANC ऑन करके 10 घंटे और ऑफ करके 12 घंटे की प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है। इसका चार्जिंग केस 590mAh बैटरी से लैस है, जिसके लिए कहा गया है कि यह फुल चार्ज में 48 घंटे तक बैकअप बढ़ा सकता है।
तीनों ही मॉडल्स में TalkThru, Smart Ambient, VoiceAware, और Personi-Fi 3.0 सपोर्ट दिया गया है। JBL का Headphones ऐप इन बड्स को पर्सनलाइज करने का ऑप्शन देता है। चार्जिंग टाइम लगभग 2 घंटे है और कॉलिंग टाइम 4.5 से 6 घंटे के बीच रहेगा।