Huawei Watch GT 2 Launch Date in India: हुवावे वॉच जीटी 2 को भारत में 5 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। आगामी हुवावे वॉच की लॉन्च तारीख की जानकारी Huawei इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लगे बैनर से सामने आई है। Huawei Watch GT 2 को कंपनी की आधिकारिक साइट, ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart पर लिस्ट किया जा चुका है। इच्छुक ग्राहक अमेज़न, फ्लिपकार्ट या फिर कंपनी की साइट पर जाकर Notify Me बटन पर क्लिक कर रजिस्टर कर सकते हैं। याद करा दें कि Huawei Watch GT 2 को सबसे पहले सितंबर माह में यूरोप में लॉन्च किया गया था। हुवावे वॉच जीटी 2 की अहम खासियतों की बात करें तो यह हुवावे वॉच 14 दिनों की बैटरी लाइफ और हार्ट रेट ट्रैकिंग फीचर से लैस है।
Huawei पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि Huawei Watch GT 2 लॉन्च के बाद
अमेज़न,
फ्लिपकार्ट और अन्य प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। कीमत और सेल तारीख को छोड़कर हुवावे वॉच सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ कंपनी की
साइट पर लिस्ट है। जैसा कि हमने आपको बताया कि लॉन्च तारीख की जानकारी हुवावे इंडिया के
ट्विटर अकाउंट पर लगे बैनर से सामने आई है।
Huawei Watch GT 2 Launch Date in India: हुवावे वॉच जीटी 2 से 5 दिसंबर को उठेगा पर्दा
Photo Credit: Huawei India
याद रहे कि यूरोप में, Huawei Watch GT 2 को दो साइज़ में लॉन्च किया गया था, एक 46 एमएम और 42 एमएम। 46 एमएम वेरिएंट की कीमत 249 यूरो (लगभग 19,500 रुपये) है और इसके 42 एमएम वेरिएंट की कीमत 229 यूरो (लगभग 17,900 रुपये) है। भारत में हुवावे वॉच जीटी 2 की कीमत इस रेंज़ में हो सकती है।
Huawei Watch GT 2 Specifications, Features
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 46 एमएम मॉडल में 1.39 इंच (454x454 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है, जबकि 42mm मॉडल में 1.2 इंच (390x390 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है। स्मार्टवॉच किरिन ए1 प्रोसेसर और 5ATM वाटर रेसिस्टेंट से लैस होगी। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.1 और जीपीएस शामिल है।
इसमें ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, फिटनेस ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। स्मार्टवॉच को लेकर दावा किया गया है कि जीपीएस मोड के साथ यह 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। आम इस्तेमाल में बैटरी के 2 हफ्तों (46 एमएम) और 1 हफ्ते (42 एमएम) तक साथ देने का दावा है। हुवावे वॉच बिल्ट-इन माइक और स्पीकर के साथ आती है।
Huawei Watch GT 2 में लगभग 15 वर्कआउट मोड हैं। आप वेदर, अलार्म, टाइमर, स्टॉपवॉच, फ्लैशलाइट और फाइंड माय फोन जैसी फीचर्स को भी इस्तेमाल कर सकेंगे।