Huawei ने बच्चों के लिए एक नया स्मार्ट स्कूल बैग पेश किया है, जो कि कई एडवांस फीचर्स से लैस है। फिलहाल इस बैग को लॉन्च नहीं किया गया है, फिलहाल इसकी टेस्टिंग ज़ारी है। इस बैग का नाम Huawei 9µm Smart Positioning Children Schoolbag दिया गया है। इस बैग में स्मार्ट पोज़िशनिंग फंक्शन दिया गया है, जिसकी मदद से पैरेंट्स अपने बच्चों की रियल टाइम लोकेशन पर नज़र रख सकेंगे। इसके अलावा, इसमें Beidou और 5CEP एक्यूरेसी के साथ GPS जैसे फंक्शन मौजूद है।
Huawei 9um Smart Positioning Children स्कूल बैग को फिलहाल लॉन्च नहीं किया गया है। हालांकि, पब्लिक टेस्टिंग के लिए इसे Vmall पर इसे CNY 699 (लगभग 8,175 रुपये) में
उपलब्ध कराया गया है। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत और भी अधिक हो सकती है।
स्कूल बैग ऐप कंट्रोल और HarmonyOS कनेक्ट सपोर्ट के साथ आता है। “Smart Life” ऐप के साथ इस बैग को फोन में कनेक्ट किया जा सकता है, ऐप से कनेक्ट होने के बाद पैरेंट्स इसमें तीन गार्ड एरिया सेट कर सकते हैं जिसमें घर/स्कूल/अन्य जगह शामिल होगी। बच्चा इस बैग के साथ जैसे ही सेट की गई लोकेशन पर पहुंचेगा व निकलेगा, उसकी जानकारी ऐप के जरिए पैरेंट्स को प्राप्त हो जाएगी। यह बैग उन जगहों पर उपयोगी साबित होगा, जहां बच्चों को स्मार्टफोन व स्मार्टवॉच ले जाने की अनुमति नहीं होती है जैसे कि स्कूल।
इसके अलावा, बैग में 1.54 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो कि IP67 डस्ट और वाटरप्रूफ है। इस स्क्रीन पर क्लास शेड्यूल, इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर, थीम क्लॉक आदि को सेट किया जा सकता है।
यह बैग हर 2 मिनट में बच्चे की रियल-टाइम लोकेशन प्रदान करता है। इसके अलावा, इसमें पिछले 3 महीने का ट्रैक भी मौजूद होता हैष
Huawei 9um Smart Positioning Children स्कूल बैग में पांच डायमेंशनल लो-रिड्यूसिंग डिज़ाइन दिया गया है। इसमें यू आकार का शोल्डर स्ट्रैप डिज़ाइन मौजूद है, जो कि बच्चों की गर्दन और कंधे के हिसाब से एक फिट स्कूलबैग है। बैग के बैक में कूशन दिया गया है, जो कि इसे और भी आरामदायक बनाता है। यह बैग समान्य स्कूल-बैग की तुलना में 6-7 cm छोटा है। स्ट्रैप डिजाइन यह सुनिश्चित करेगा कि बैग का निचला हिस्सा बच्चे की कमर से नीचे न जाए, जिससे उनकी कमर को नुकसान न पहुंचे।