Honor Watch GS 4, Honor Band 9 हुई लॉन्च, 14 दिनों की बैटरी लाइफ, जानें कीमत और फीचर्स

Honor Band 9 में 1.57 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 256 x 402 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60Hz और 302ppi पिक्सल डेंसिटी है।

Honor Watch GS 4, Honor Band 9 हुई लॉन्च, 14 दिनों की बैटरी लाइफ, जानें कीमत और फीचर्स

Photo Credit: Honor

Honor Watch GS 4 में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • Honor Watch GS 4 में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।
  • Honor Band 9 में 1.57 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।
  • Honor Watch GS 4 के गैलेक्सी शटल की कीमत CNY 999 (लगभग 11,500 रुपये) है।
विज्ञापन
Honor Watch GS 4 को Honor Band 9 के साथ चीन में लॉन्च किया गया था। ये स्मार्ट वियरेबल्स कई डिजाइन और कनेक्टिविटी ऑप्शन में पेश किए गए हैं। Band 9 पहले से ही देश में खरीदने के लिए उपलब्ध है, जबकि Watch GS 4 इस महीने के आखिर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ये मॉडल कई वॉच फेस के साथ पहले से इंस्टॉल आते हैं और कई स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करते हैं। ये स्मार्टवॉच एंड्रॉइड 9.0 या आईओएस 11.0 और बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइसेज के साथ काम करती हैं। यहां हम आपको Honor Watch GS 4 और Honor Band 9 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Honor Watch GS 4 और Honor Band 9 की कीमत


Honor Watch GS 4 के गैलेक्सी शटल ऑप्शन की कीमत CNY 999 (लगभग 11,500 रुपये) है, जबकि जैस्पर एस्ट्रोलैब और स्टारी स्काई एक्सप्लोरेशन वेरिएंट CNY 1,199 (लगभग 13,800 रुपये) पर लिस्ट हैं। स्मार्टवॉच के सभी वेरिएंट वर्तमान में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और 24 मार्च से Honor Mall वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन रिटेल स्टोर के जरिए चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

इस बीच Honor Band 9 को ब्लैक, ब्लू और पर्पल शेड्स में पेश किया गया है और इसकी कीमत CNY 249 (लगभग 2,900 रुपये) है। स्मार्ट बैंड के हाई-एंड एनएफसी-सपोर्ट वेरिएंट की कीमत CNY 299 (लगभग 3,400 रुपये) है। यह मॉडल वर्तमान में चीन में Honor Mall वेबसाइट और अन्य चुनिंदा ऑनलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।


Honor Watch GS 4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस


Honor Watch GS 4 में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 466 x 466 पिक्सल, पिक्सल डेंसिटी 326 पीपीआई और कस्टमाइजेबल वॉच फेस है। यह स्मार्टवॉच ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट, स्लीप पैटर्न, स्ट्रेस लेवल ट्रैक करने में मदद करती है। वॉच से लिया किया गया सारा डाटा ऑनर हेल्थ एप्लिकेशन के साथ सिंक है। यह 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 5ATM रेटिंग के साथ आता है। स्मार्टवॉच 32MB RAM और 4GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आती है।

स्मार्टवॉच ब्लूटूथ 5.0, NFC और ड्यूल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। इसमें 451mAh की बैटरी है जो कि 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। 5 मिनट की फास्ट चार्जिंग के साथ Watch GS 4 एक दिन तक चलती है, जबकि GPS ट्रैकिंग ऑन होने पर, यह 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। यह मैग्नेटिक पोगो पिन चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वॉच कैमरा कंट्रोल, मौसम अपडेट एक्सेस और वीचैट पे भी प्रदान करती है। स्मार्टवॉच के केस का वजन 44 ग्राम है और साइज 45.9 मिमी x 45.9 मिमी x 10.5 मिमी है।


Honor Band 9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस


Honor Band 9 में 1.57 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 256 x 402 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60Hz और 302ppi पिक्सल डेंसिटी है। यह बल्ड ऑक्सीजन, हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग प्रदान करता है और 96 से ज्यादा प्री-इंस्टॉल्ड स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करता है। यह स्मार्ट बैंड 5ATM रेटिंग के साथ आता है और Honor Health ऐप के साथ कंपेटिबल है। यह 4MB RAM और 48MB ROM से लैस है। Honor के अनुसार, Honor Band 9 की बैटरी 14 दिनों तक आसानी से इस्तेमाल की जा सकती है। यह मैग्नेटिक पोगो पिन चार्जिंग और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट करती है। केस का वजन 16.3 ग्राम है और साइज 43 मिमी x 27.88 मिमी x 9.49 मिमी है।
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Infosys फाउंडर की सलाह पर Wakefit का 70 घंटे काम करने का नया अंदाज, देखें वीडियो
  2. मंगल पर 'मकड़ियों की फौज'! यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने किया फोटो का खुलासा
  3. मारूति सुजुकी ने हासिल किया 3,878 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड प्रॉफिट, SUV की जोरदार डिमांड
  4. MI Vs DC Live: मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स का IPL मैच कुछ देर में, ऐसे देखें फ्री!
  5. Samsung Galaxy S24 FE मॉडल नम्बर के साथ हुआ स्पॉट, लॉन्च टाइमलाइन भी लीक
  6. Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैम्पियंस एडिशन अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च
  7. Google Pixel 8a का ऑफिशियल प्रोमो वीडियो लीक, AI फीचर्स का खुलासा
  8. 30 हजार कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' देकर यह कंपनी बन रही मिसाल
  9. itel T11 Pro TWS Earbuds भारत में लॉन्च, कीमत 1300 से कम और बैटरी चलेगी 42 घंटे तक
  10. Kia की Sonet की बिक्री 4 वर्ष से कम में 4 लाख यूनिट्स से ज्यादा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »