Gizmore ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Gizmore CURVE लॉन्च कर दी है। 1.39 इंच की Ultra HD ऑल्वेज ऑन कर्व्ड डिस्प्ले वाली इस स्मार्टवॉच में प्रीमियम स्लीक और स्लिम मैटल बॉडी दी गई है। यहां हम आपको के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Gizmore CURVE की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Gizmore CURVE की इंट्रोडक्टरी कीमत
1,299 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी। कलर ऑप्शन के लिए यह वॉच ब्लैक, ग्रे, ऑलिव ग्रीन और पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Gizmore CURVE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Gizmore CURVE में 1.39 इंच की Ultra HD ऑल्वेज ऑन कर्वड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 360 x 360 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60Hz और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स तक है। यह वॉच आउटडोर यूज के लिए बेस्ट इन क्लास विजिबिलिटी प्रदान करती है। डिस्प्ले विभिन्न क्लाउड बेस्ड वॉच फेस का सपोर्ट करती है। वॉच में स्प्लिट स्क्रीन फंक्शन दिया है, जिससे यूजर्स आसानी से ऐप्स, सेटिंग्स और फीचर्स को स्वाइप कर सकते हैं। Gizmore CURVE सबसे ज्यादा किफायती स्मार्टवॉच है, जिसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले फीचर दिया गया है।
बैटरी बैकअप की बात करें तो Gizmore की इस
स्मार्टवॉच में दी गई बैटरी एक बार चार्ज होकर 10 घंटे तक इस्तेमाल की जा सकती है। हेल्थ और फिटनेस के मामले में इस स्मार्टवॉच में 100+ से ज्यादा स्पोर्ट मोड्स, SpO2 मॉनिटर, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, कैलोरी काउंटर, हाईड्रेशन अलर्ट, मैंस्ट्रुअल ट्रैक, स्लीप मॉनिटर और गाइडेड ब्रीदिंग मोड दिए गए हैं। CURVE में सेफ्टी के लिए IP67 रेटिंग दी गई है जो कि धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करती है। स्मार्टवॉच एडवांस ब्लूटूथ कॉलिंग, एआई वॉयस असिस्टेंस (एलेक्सा और सिरी), गोल कम्पलिशन नोटिफिकेशन और इन-बिल्ट कैलकुलेटर जैसे बेहतरी एक्सेसिबिलिटी फीचर्स से लैस है। Gizmore CURVE JYOU PRO APP के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट होती है।