घरेलू स्मार्ट एक्सेसरीज, फिटनेस गियर और होम ऑडियो प्रोडक्ट्स निर्माता ब्रांड Gizmore ने अपनी स्मार्टवॉच लाइनअप में विस्तार करते हुए नई फ्लैगशिप AMOLED स्मार्टवॉच Gizmore Glow Luxe को पेश किया है। पुरुषों के लिए खासतौर पर डिजाइन की गई यह Glow Luxe स्मार्टवॉच मेड-इन-इंडिया स्मार्टवॉच है। यह क्लासिक लुक के साथ स्मार्ट फीचर्स से लैस है।
Gizmore Glow Luxe के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Gizmore Glow Luxe में 1.32 इंच की सर्कुलर फुल टच एचडी AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 390x390 पिक्सल और 500 NITS तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। इसके चलते यूजर्स ज्यादा रोशनी में भी आसानी से वॉच का कंटेंट देख सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें IP67 रेटिंग दी गई है जो कि पानी से सुरक्षा प्रदान करती है। इसकी बदौलत आप बारिश में भी वॉच पहनकर जा सकते हैं।
Gizmore के सीईओ और डायरेक्टर संजय कुमार कलिरोना ने कहा कि ''हम अपने यूजर्स को वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। Gizmore Glow Luxe के साथ यूजर्स को न सिर्फ एक प्रीमियम डिजाइन वाली स्मार्टवॉच मिलेगी, बल्कि उन्हें एक हेल्दी लाइफस्टाइल बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। स्मार्टवॉच बॉडी टेंप्रेचर सेंसर, 24x7 हर्ट रेट सेंसर, मेंस्ट्रुअल ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ हेल्थ और वेलनेस फीचर्स से लैस है।''
बैटरी बैकअप की बात करें तो यह एक बार चार्ज होकर 15 दिनों तक चल सकती है। सबसे खास बात यह है कि यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट करती है, जिसे डायल से इस्तेमाल किया जा सकता है। प्राइवेसी लॉक ऑप्शन, डायरेक्ट मीनू और स्पोर्ट्स मोड एक्सेस जैसे फीचर्स इसे सबसे ज्यादा यूजर फ्रेंडली वॉच बनाते हैं। यूजर्स आसानी से वॉच पर म्यूजिक ब्राउज कर सकते हैं। और सुन सकता है। यह वॉच वॉयस एसिस्टेंट के लिए Google Assistant और Siri को सपोर्ट करती है। इसमें 200 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं।
Gizmore Glow Luxe की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Gizmore Glow Luxe की कीमत 3,499 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो Gizmore Glow Luxe ई-कॉमर्स साइट
Flipkart, Gizmore की
ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर 18 अक्टूबर, 2022 से उपलब्ध हो गई है। यह स्टैंडर्ड लंबाई वाले स्ट्रेप के साथ लैदर और स्टील ऑप्शन में आती है।