Garmin ने नई स्मार्टवॉच Garmin Forerunner 16 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जो कि खासतौर पर प्रोफेशनल रनर और फिटनेस लवर्स के लिए डिजाइन की गई है। नई स्मार्टवॉच की बैटरी 11 दिनों तक चल सकती है। इसमें पल्स ऑक्स ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन, हार्ट रेट, रेसपिरेटरी रेट, स्लीप समेत काफी कुछ ट्रैक करने के लिए हेल्थ और फिटनेस सेंसर हैं। Garmin Forerunner 165 में AMOLED डिस्प्ले है और यह ब्लूटूथ और ANT+ कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
Garmin Forerunner 165 Price
कीमत की बात करें तो
Garmin Forerunner 165 की भारत में कीमत 33,490 रुपये है। यह 4 अलग-अलग कलर ऑप्शन फिरोजा/एक्वा, ब्लैक/स्लेट ग्रे, मिस्ट ग्रे/व्हाइटस्टोन और बेरी/लाइलैक में उपलब्द है। यह दो साल की वारंटी के साथ आता है और इसे चुनिंदा ब्रांड स्टोर्स से
खरीदा जा सकता है। इसे अलग-अलग बैंड डिजाइन में पेश किया गया है।
Garmin Forerunner 165 Specifications
Garmin Forerunner 165 में 1.2 इंच की ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 390 x 390 पिक्सल है। बेजल फाइबर-रेनफोर्स्ड पॉलिमर से बना है और स्ट्रिप सिलिकॉन से बना है। इसमें 4GB रैम दी गई है। यह ब्लूटूथ और ANT+ कनेक्टिविटी ऑप्शन से लैस है। Garmin Forerunner 165 में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमेट्रिक अल्टीमीटर कंपास, जायरोस्कोप और थर्मामीटर समेत सेंसर दिए गए हैं।
यह फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स प्रदान करता है। इसमें ग्लोनास और गैलीलियो के साथ-साथ इन-बिल्ड जीपीएस भी शामिल है। स्मार्टवॉच कलाई से पल्स ऑक्स (SpO2), हार्ट रेट, स्ट्रेस, रेस्पिरेट्री और काफी कुछ ट्रैक करती है। यह मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग और प्रेगनेंसी मॉनिटर करता है। हालांकि यह ध्यान देने वाली बात यह है कि स्मार्टवॉच एक सर्टिफाइड मेडिकल डिवाइस नहीं है। यह किसी भी मेडिकल या हेल्थ कंडीशनर मॉनिटर करने के लिए नहीं है।
Garmin Forerunner 165 यूजर्स के Spotify या Amazon Music अकाउंट से सीधे प्लेलिस्ट डाउनलोड करने का सपोर्ट करता है। वियरेबल डिवाइस एथलीट्स के लिए रियल टाइम स्टेटस और रनिंग मेट्रिक्स दिखाता है। इसे आईओएस या एंड्रॉयड पर Garmin Connect ऐप के साथ लिंक किया जा सकता है। स्मार्टवॉच 25 एक्टिविटी प्रोफाइल प्रदान करती है, जिसमें ट्रेल रनिंग, ओपन वॉटर स्विमिंग, पिकलबॉल, टेनिस और बहुत कुछ शामिल हैं।
बैटरी बैकअप की बात करें तो GNSS मोड का इस्तेमाल करते हुए गार्मिन फोररनर 165 को 17 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। नियमित इस्तेमाल में यह एक बार चार्ज करने पर 11 दिनों तक चल सकती है। डाइमेंशन की बात करें तो स्मार्टवॉच की लंबाई 43 मिमी, चौड़ाई 43 मिमी, मोटाई 11.6 मिमी और वजन 39 ग्राम है।