Fire-Boltt Ninja 2 Max कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच है, जिसे भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया है। इस नई स्मार्टवॉच में आयतकार का डायल दिया गया है, जिसमें 1.5 इंच एचडी डिस्प्ले मौजूद है। Fire-Boltt Ninja 2 Max में 20 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं और यह Photoplethysmography (PPG) सेंसर के साथ आता है, जो कि हार्ट रेट को मॉनिटर करता है। इसके अलावा, इस वॉच में ब्लड ऑक्सिज़न सैचुरेशन (SpO2) और स्लिप मॉनिटरिंग फीचर भी मौजूद है। कहा गया है कि यह वॉच सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक की बैटरी प्रदान करती है।
Fire-Boltt Ninja 2 Max price in India
Fire-Boltt Ninja 2 Max की कीमत भारत में 1,899 रुपये है। इस वॉच को कंपनी की
वेबसाइट और
Amazon के जरिए खरीदा जा सकता है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो आपको इस वॉच में ब्लैक, डार्क ग्रीन और रोज़ गोल्ड ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
Fire-Boltt Ninja 2 Max specifications, features
फायर बोल्ट निंजा 2 मैक्स में 1.5 इंच की HD (240x280 पिक्सल) टचस्क्रीन दी गई है, जो कि आयतकार डायल के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच में 200 से भी ज्यादा वॉच फेस मौजूद हैं। इसके अलावा, इसमें साइड-माउंटिड बटन नेविगेशन के लिए दिया गया है। स्मार्टवॉच के नाते इस वॉच में आपको हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम भी प्राप्त होंगे। इस वॉच की मदद से आप हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सिज़न सैचुरेशन, स्लिप और मेडिटेशन ब्रिदिंग आदि को ट्रैक कर सकते हैं। यह स्मार्टवॉच Android 4.4/ iOS 8 से ऊपर के वर्ज़न पर काम करती है।
फायर-बोल्ट स्मार्टवॉच में 20 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मौजूद हैं, जिसमें रनिंग, वॉकिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग, योगा, सिट-अप, स्किपिंग आदि शामिल हैं। फायर-बोल्ट निंजा 2 मैक्स यूजर्स को सेडेंटरी रिमाइंडर, हाइड्रेशन रिमाइंडर, मेंस्ट्रुअल रिमाइंडर, अलार्म और वेदर अपडेट भी वॉच के जरिए प्राप्त होगी। यही नहीं, यह स्मार्टवॉच कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन भी प्रदान करती है। इसमें म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल के साथ रिमोट कैमरा शटर भी दिया गया है।
Fire-Boltt Ninja 2 Max वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है, जो कि इसे डस्ट और वाटर रसिस्टेंट बनाती है। lithium-ion बैटरी सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक की यूसेज प्रदान करती है और स्टैंडबाय पर इसका इस्तेमाल 25 दिन तक किया जा सकता है। वॉच का डायमेंशन 43x37x9mm और भार 32 ग्राम है।