घड़ियां बनाने वाली टाइटन के स्वामित्व वाली कंपनी फास्ट्रैक ने भारत में सोमवार को अपना नया एक्टिविटी ट्रैकर रीफ्लेक्स लॉन्च कर दिया। फास्ट्रैक रीफ्लैक्स एक्टिविटी करते और सोने के समय डेटा ट्रैक कर सकता है। इसकी कीमत 1,995 रुपये है। फास्ट्रैक युवाओं के लिए घड़ियां बनाती है और रीफ्लैक्स भी इससे अलग नहीं है। यह एक्टिविटी ट्रैकर कई कलर में मिलेगा और हर वेरिएंट के साथ डुअल-कलर बैंड मिलेंगे। बैंड का बाहरी हिस्सा एक रंग और अंदर का हिस्सा दूसरे रंग का है। रीफ्लैक्स की कीमत से पता चलता है कि इसे ख़ासकर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
फास्ट्रैक रीफ्लैक्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ काम करता है। यह फोन कॉल और टेक्स्ट मैसेज के लिए भी नोटिफिकेशन दिखाता है। और इसमें वाइब्रेशन अलार्म के लिए भी सपोर्ट दिया गया है। अगर आप थोड़ी देर के लिए भी एक्टिव नहीं रहते हैं तो यह ट्रैकर आपको याद दिलाएगा कि अपनी डेस्क या सीट से उठें और टहल कर आएं।
कंपनी का कहना है कि फास्ट्रैक रीफ्लेक्स स्पलैश रेसिस्टेंस है, जिसका मतलब है कि आप इसे नहाते समय नहीं पहन सकते है। इस ट्रैकर को किसी भी यूएसबी अडेप्टर या लैपटॉप या डेस्कटॉप पीसी पर यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है।
नए फास्ट्र्रैक रीफ्लैक्स की टक्कर अब शाओमी मी बैंड 2 से होगी, जो कि इस कीमत में आने वाले सबसे बेहतर एक्टिविटी ट्रैकर है। मी बैंड 2 में एक पैसिव हार्ट रेट सेंसर है जबकि फास्ट्रैक रीफ्लैक्स में नहीं है। लेकिन एक्टिविटी ट्रैकर चाहने वालों के लिए यह शायद ही कोई बड़ी बात है। एक पैसिव हार्ट रेट सेंसर लगातार आपकी दिल की धड़कन नहीं मापता, जिससे इसका इस्तेमास कम होता है।
फास्ट्रैक रीफ्लैक्स ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि इन एक्टिविटी ट्रैकर को फास्ट्रैक, वर्ल्ड ऑफ टाइटन और दूसरे रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
2016 में टाइटन ने
जक्स्ट प्रो स्मार्टवॉच लॉन्च की थी, जिसमें 1.3 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 278 पीपीआई है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। टाइटन के मुताबिक, जक्स्ट प्रो 30 मीटर तक पानी के लिए वाटर रेसिस्टेंस है।