कलरफुल डिजाइन में आने वाले ये हेडफोन्स यूजर्स को कई कस्टमाइजेशन फीचर्स उपलब्ध करवाने वाले हैं।
Photo Credit: X/Nothingphoneclub
Nothing के CMF Headphone Pro भारत में 13 जनवरी को लॉन्च होने जा रहे हैं।
CMF Headphone Pro को कंपनी भारत में आखिरकार लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का यह प्रीमियम हेडफोन आकर्षक कलर्स और धांसू बैटरी लाइफ के साथ पेश किया जाने वाला है। हेडफोन में कंपनी ने 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ होने का दावा किया है। CMF Headphone Pro लॉन्च डेट भारत में 13 जनवरी के लिए निर्धारित है। कंपनी ने इसमें कई कस्टमाइजेबल फीचर्स दिए हैं। हेडफोन के कुशन आसानी से निकाले जा सकते हैं। बदलने के लिए कई कलर ऑप्शन इनके साथ मिलने वाले हैं। लॉन्च से पहले जानते हैं इनके बारे में सभी खास बातें।
मनपसंद कलर चुनने की आजादी
Nothing के CMF Headphone Pro भारत में 13 जनवरी को लॉन्च होने जा रहे हैं। कलरफुल डिजाइन में आने वाले ये हेडफोन्स यूजर्स को कई कस्टमाइजेशन उपलब्ध करवाने वाले हैं। ग्लोबल वेरिएंट में डार्क ग्रे, लाइट ग्रीन, और लाइट ग्रे का ऑप्शन दिया गया है। कुशन को बदलने के लिए इनमें कई ऑप्शन दिए जाएंगे जो अलग से खरीदे जा सकेंगे। हेडफोन्स पर फिजिकल बटन भी होंगे जो कई कंट्रोल फीचर्स के साथ आने वाले हैं।
स्लाइडर से कंट्रोल होगी साउंड
CMF Headphone Pro में कंपनी ने स्लाइडर भी जोड़ा है। रोचक रूप से यूजर इसमें बेस और ट्रिबल को हाथ से ही कंट्रोल कर सकता है। आपको फोन के अंदर सेटिंग्स में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी ने इसे 'एनर्जी स्लाइडर' का नाम दिया है। सबसे बड़ा हाइलाइट फीचर इसकी बैटरी होने वाली है। कंपनी ने बड़ी बैटरी इसके अंदर देने का वादा किया है।
100 घंटे की बैटरी
ब्रांड का कहना है कि हेडफोन्स में ऐसा एल्गोरिदम दिया गया है जिससे इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 100 घंटे तक भी चल सकेगी। इसके अलावा इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी दिया गया है जो आसपास के शोर को कानों में आने से रोकेगा। ANC के साथ इसमें 50 घंटे तक का बैकअप मिल सकता है। ये फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करते हैं। कंपनी के अनुसार, 5 मिनट के चार्ज में ये 4 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। चार्जिंग के लिए USB Type-C केबल और पोर्ट मिलता है।
CMF Headphone Pro Price in India
CMF Headphone Pro की भारत में कीमत का खुलासा कंपनी ने अभी तक नहीं किया है। ग्लोबल मार्केट प्राइस की बात करें तो ये 99 अमेरिकी डॉलर में आता है। यानी करीबन 9 हजार भारतीय रूपये में। भारत में इनकी कीमत 10 हजार रुपये से कम रह सकती है। लॉन्च 13 जनवरी को है, जल्द कंपनी इन्हें लेकर अन्य अपडेट्स दे सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय SIM कार्ड और WhatsApp से की पाकिस्तान के लिए जासूसी, लंबे समय के लिए हुई जेल
Airtel ग्राहकों को फ्री मिलेगा 4 हजार रुपये वाला Adobe Express प्रीमियम, खुद तैयार कर पाएंगे कंटेंट
Redmi Note 15 Pro 5G vs Vivo Y400 Pro 5G vs Motorola Edge 60 5G: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
30 दिनों तक डेली 2GB डेटा, कॉलिंग, Free बेनिफिट्स के साथ BSNL दे रही सबसे सस्ते प्लान!