• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • boAt Ultima Call स्मार्टवॉच लॉन्च, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ दमदार हेल्थ फीचर्स, कीमत मात्र 1699 रुपये

boAt Ultima Call स्मार्टवॉच लॉन्च, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ दमदार हेल्थ फीचर्स, कीमत मात्र 1699 रुपये

boAt Ultima Call में 1.83 इंच की HD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 240 x 284 पिक्सल और ब्राइटनेस 700 निट्स तक है।

boAt Ultima Call स्मार्टवॉच लॉन्च, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ दमदार हेल्थ फीचर्स, कीमत मात्र 1699 रुपये

Photo Credit: Amazon

boAt Ultima Call में 1.83 इंच की HD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • boAt Ultima Call में 1.83 इंच की HD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है।
  • boAt Ultima Call एक बार चार्ज होकर 7 दिनों तक इस्तेमाल की जा सकती है।
  • boAt Ultima Call की शुरुआती कीमत 1,699 रुपये तय की गई है।
विज्ञापन
boAt ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच boAt Ultima Call को लॉन्च कर दिया है। ब्लूटूथ कॉलिंग क्षमता के साथ आने वाली स्मार्टवॉच में 1.83 इंच की HD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है। Ultima Call में स्लीक और स्क्वाअर डायल डिजाइन दिया है, जिसमें यूजर्स को सिलिकॉन और मैटेलिक स्ट्रैप्स का ऑप्शन मिलता है। यहां हम आपको boAt Ultima Call के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


boAt Ultima Call की कीमत और उपलब्धता


कीमत की बात की जाए तो boAt Ultima Call की शुरुआती कीमत 1,699 रुपये तय की गई है। उपलब्धता की बात करें तो इस वॉच की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 19 जून को 12 बजे शुरू होगी। कलर ऑप्शन के लिए यह boAt स्मार्टवॉच ब्लैक, पिंक, ब्लू और सिल्वर जैसे 4 कलर ऑप्शन में आएगी।


boAt Ultima Call के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस


boAt Ultima Call में 1.83 इंच की HD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 240 x 284 पिक्सल और ब्राइटनेस 700 निट्स तक है। 100 से ज्यादा कस्टमाइज होने वाले वॉच फेस के साथ यूजर्स अपनी वॉच को अपने स्टाइल के हिसाब बदल सकते हैं। ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट करने वाली यह स्मार्टवॉच हाई क्वालिटी इन बिल्ट माइक्रोफोन से भी लैस है। इसमें आसान डायल पैड दिया है और साथ में 100 कॉन्टैक्ट्स को वॉच में सेव किया जा सकता है, जिससे आसानी से किसी को कॉल मिला सकते हैं। हेल्थ फीचर्स के लिहाज से इस फोन में हार्ट रेट और SpO2 ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह वॉच 700 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट करती है, जिससे फिटनेस लवर्स अपनी परफॉर्मेंस को मॉनिटर करने के लिए एक्टिविटीज का चयन कर सकते हैं।

रोजमर्रा के इस्तेमाल के हिसाब से डिजाइन की गई बोट की वॉच में IP68 रेटिंग दी गई है जो कि इसकी पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित करती है। इसका मतलब है कि यह वॉच विभिन्न वातावरण और मौसम में आसानी से इस्तेमाल की जा सकती है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो यह स्मार्टवॉच एक बार चार्ज होकर 7 दिनों तक इस्तेमाल की जा सकती है, वहीं ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ यह वॉच 2 दिनों तक चल सकती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो बोट की यह स्मार्टवॉच कैमरा कंट्रोल, लाइव क्रिकेट स्कोर, म्यूजिक कंट्रोल, वैदर अपडेट्स, अलार्म काउंटडाउन, स्टॉप वॉच, डू नॉट डिस्टर्ब मोड और फाइंड माय फोन फंक्शन का सपोर्ट करती है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. दिवाली का तगड़ा ऑफर: 4,745 रुपये की स्मार्टवॉच खरीदने पर 5 हजार के ईयरबड्स बिलकुल फ्री
  2. भारत में 15 अरब डॉलर के इनवेस्टमेंट से AI पर फोकस्ड डेटा बनाएगी Google
  3. Oppo Reno 15 Pro में मिलेगी 6000mAh बैटरी, ट्रिपल कैमरा! लॉन्च से पहले खुलासा
  4. आज से बंद हो जाएगा Windows 10 सपोर्ट, ऐसे करें Windows 11 में अपडेट, जानें सबसे आसान तरीका
  5. Diwali 2025: दिवाली पर बिना पटाखे फोड़े AI की मदद से बनाएं क्रैकर्स जलाते हुए फोटो
  6. पुरानी कार में भी बिना केबल के चलेगा Android Auto और CarPlay, Portronics ने लॉन्च किया Tune Plus
  7. फ्री Netflix के साथ 365 दिन चलेंगे ये ब्रॉडबैंड प्लान, अनलिमिटेड इंटरनेट और गजब के फायदे
  8. OnePlus Ace 6 में मिलेगी 7800mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग! भारत में OnePlus 15R के नाम से आएगा
  9. टॉयलेट में इस्तेमाल करते हैं अपना फोन? सावधान, हो सकता है इस बड़ी बीमारी का खतरा
  10. Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार में लगी आग, दरवाजे हो गए लॉक और फिर...
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »