Boat ने भारतीय बाजार में Boat Nirvana 525ANC वायरलेस नेकबैंड ईयरबड्स पेश कर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि ये दुनिया के पहले Dolby ऑडियो पावर्ड बोट सराउंड साउंड सपोर्ट करने वाले वायरलेस नेकबैंड हैं। कंपनी का कहना है कि इन नेकबैंड में दी गई बैटरी फुल चार्ज होकर 30 घंटे तक चल सकती है। यहां हम आपको Nirvana 525ANC वायरलेस नेकबैंड ईयरबड्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Boat Nirvana 525ANC नेकबैंड की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Boat Nirvana 525ANC की कीमत
2,499 रुपये रखी गई है। कलर ऑप्शन के मामले में ये नेकबैंड ईयरबड्स स्पेस ब्लैक, सेलेस्टियल ब्लू और कॉस्मिक ग्रे में उपलब्ध हैं। उपलब्धता की बात करें तो नेकबैंड ईयरबड्स Boat-lifestyle.com और ई-कॉमर्स साइट जैसे कि Amazon और Flipkart पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और विजय सेल्स जैसे ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध हैं।
Boat Nirvana 525ANC के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Boat Nirvana 525ANC में 11mm हाई फाइडेलिटी ड्राइवर्स दिए गए हैं। इन ईयरबड्स में डॉल्बी ऑडियो पावर्ड बोट सराउंड साउंड मिलता है। यूजर्स मूवीज, वीडियो और गेम्स के दौरान क्लियर ऑडियो पा सकते हैं। इनमें हाइब्रिड एक्टिव नॉयज कैंसलेशन फीचर दिया गया है जो कि 42dB+ तक नॉयज रिडक्शन प्रदान करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो ये नेकबैंड ईयरबड्स एक बार फुल चार्ज होकर 30 घंटे तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। ASAP चार्ज फंक्शन की बदौलत यूजर्स सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे तक ईयरबड्स इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं फुल चार्ज होने में 40 मिनट्स का समय लगता है।
सेफ्टी के लिए
ईयरफोन्स IPX5 वाटर और स्वेट रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे यूजर्स इनका इस्तेमाल बाहर किसी भी वातावरण में कर सकते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो ये ड्यूल पेयरिंग का सपोर्ट करते हैं और ब्लूटूथ V5.2 शामिल है। इसके अलावा नेकबैंड को तैयार करने के लिए प्रीमियम मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जो कि इन्हें आकर्षक मैटेलिक लुक और स्लीक डिजाइन प्रदान करता है। boAt हियरेबल्स ऐप का इस्तेमाल करके यूजर्स अलग-अलग ईक्यू मोड्स जैसे नेचुरल, मूवी और बोट सिग्नेचर साउंड के बीच स्विच कर सकते हैं।