पॉपुलर ऑडियो और
वियरेबल ब्रैंड ‘बोट' (boAt) ने भारत के लिए नए ब्लूटूथ स्पीकर का ऐलान कर दिया है। इनका नाम है- boAt Stone Spinix Pro। 8 मार्च को इन्हें लॉन्च किया जाएगा। सिलेंड्रिकल डिजाइन वाले Stone Spinix Pro को खूबसूरत और ट्रेंडी दिखाने के लिए कंपनी ने इनमें एलईडी लाइट स्ट्रिप भी लगाई है। कंपनी का कहना है कि यह 20W RMS आउटपुट जनरेट करते हैं, ताकि उम्दा साउंड क्वॉलिटी बनी रहे।
boAt Stone Spinix Pro Price
boAt Stone Spinix Pro ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 2999 रुपये है। इन्हें 8 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और
एमेजॉन से खरीदा जा सकेगा। एमेजॉन वेबसाइट पर नए बोट स्पीकर का डेडिकेटेड पेज भी लाइव हो गया है।
boAt Stone Spinix Pro Specifications
दावा किया जा रहा है कि बोट के नए ब्लूटूथ स्पीकर 8 घंटों तक बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। इनमें ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) टेक्नॉलजी इस्तेमाल हुई है, जिसकी मदद से लोग एकसाथ दो boAt Stone Spinix Pro को कनेक्ट कर सकते हैं। इनमें Bluetooth 5.0, AUX, USB, TF Card और FM रेडियो की सुविधा भी है।
boAt Stone Spinix Pro पूरी तरह वाटरप्रूफ नहीं हैं। इन्हें IPX4 रेटिंग दी गई है, जिससे यह पानी के छीटों और हल्की बारिश से होने वाले नुकसान से बचे रह जाते हैं। यानी आप इन्हें आउटडोर में भी इस्तेमाल कर पाएंगे। खासकर कि अगर एक छोटे ग्रुप में बाहर किसी पार्टी का प्लान हो। जैसाकि हमने बताया इन्हें 8 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद ही खरीदा जा सकेगा। एमेजॉन पेज पर जाकर boAt Stone Spinix Pro को बारीकी से समझा जा सकता है।