Asus ने अपने नए हेडफोन्स को मार्केट में उतारा है। कंपनी ने ROG Delta 2 हेडफोन्स को Moonlight White कलर में लॉन्च किया है। यह हेडफोन स्टाइलिश होने के साथ ही आकर्षक, व्हाइट और ग्रे कलर कॉम्बिनेशन में आता है। Asus ROG Delta 2 में 50mm के ड्राइवर मिलते हैं। इसमें ट्राई-मोड कनेक्टिविटी दी गई है। हेडसेट का वजन 318 ग्राम है। इसमें दो D-शेप के एर्गोनॉमिक ईयर कुशन दिए गए हैं जो इसे पहनने में आरामदायक बनाते हैं। आइए जानते हैं इन हेडफोन्स की कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में।
Asus ROG Delta 2 Price
Asus ROG Delta 2 की कीमत 1399 युआन (लगभग 16,500 रुपये) है। इसे कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने ROG Delta 2 हेडफोन्स को Moonlight White कलर में लॉन्च किया है।
Asus ROG Delta 2 Specifications
Asus ROG Delta 2 में 50mm के ड्राइवर मिलते हैं। इसमें ट्राई-मोड कनेक्टिविटी दी गई है। यानी यह तीन तरह से डिवाइसेज के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसकी मदद से यूजर्स 2.4GHz वायरलेस, ब्लूटूथ, और 3.5mm हेडफोन जैक के माध्यम से इसे कनेक्ट कर सकते हैं। इसी वजह से यह PCs, PlayStation, Nintendo Switch, Xbox (वायर्ड मोड) के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है। इसमें असुस की SpeedNova वायरलेस टेक्नोलॉजी मिलती है जिससे यह अल्ट्रा लो-लेटेंसी परफॉर्मेंस देता है। यानी गेमिंग का बेहतर एक्सपीरियंस इनमें मिल सकता है।
Asus के इन हेडफोन्स में 7.1 सराउंड साउंड सपोर्ट भी दिया गया है जो कि FPS गेम्स में बेहतर अनुभव देता है। हेडसेट में 10mm सुपर-वाइडबैंड बूम माइक्रोफोन दिया गया है जो कि डिटेच हो सकता है। यह वाइड फ्रिक्वेंसी रेंज कवर करता है। यह नेचरल और डिस्टॉर्शन रहित वॉयस कैप्चर करता है। इसके अलावा हेडसेट में DualFlow Audio सपोर्ट मिलता है जिसकी मदद से एकसाथ दो डिवाइसेज से प्लेबैक लिया जा सकता है।
बैटरी की बात करें तो सिंगल चार्ज में Asus ROG Delta 2 में 110 घंटे का बैकअप होने का दावा किया गया है। बशर्तें की इसकी RGB लाइटिंग ऑफ हो। कंपनी के अनुसार, यह 15 मिनट के चार्ज में 11 घंटे का बैकअप दे सकता है। हेडसेट का वजन 318 ग्राम है। इसमें दो D-शेप के एर्गोनॉमिक ईयर कुशन दिए गए हैं जो इसे पहनने में आरामदायक बनाते हैं।