टेक दिग्गज Apple की स्मार्टवॉच Apple Watch को दुनिया में प्रीमियम स्मार्टवॉच माना जाता है और यह काफी लोकप्रिय है। हाल ही में Apple Watch की बदौलत एक व्यक्ति की जान बचाई गई है। वह व्यक्ति समुद्र में बह गया था, लेकिन एप्पल की स्मार्टवॉच में मौजूद इमरजेंसी एसओएस फीचर के साथ वह मदद प्राप्त करने में कामयाब रहा। आइए इस पूरी घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
अभी बीते हफ्ते ही क्यूपर्टिनो बेस्ड कंपनी के वियरेबल ने एक बर्फीली नदी में फंसने के बाद एक महिला की जान बचाने में मदद की थी। अब Apple Watch अपने इमरजेंसी एसओएस फीचर की बदौलत एक आदमी की जान बचाने में कामयाब रही है। यह मामला ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के उत्तरी तट का था। जहां एक केकर (kayaker) तट से 4 किमी दूर बह गया और तेज हवाओं के चलते वापस किनारे पर नहीं पहुंच पा रहा था।
मगर खुशकिस्मती से उस व्यक्ति ने एक Apple Watch पहनी हुई थी, जिसने उन्हें इमरजेंसी SOS फंक्शन को एक्टिवेट करके मदद के लिए सिग्नल देने की सुविधा दी। अनजान लोगों के लिए यह फीचर यूचर्स को इमरजेंसी सर्विस से कॉन्टैक्ट करने और संबंधित अधिकारियों को उनकी लोकेशन शेयर करने की सुविधा देती है। डेलीमेल के अनुसार, रेस्क्यू ऑपरेश काफी कठिन था, लेकिन जान बचाने में कामयाब रहे। बचाव दल के एक मेंबर ने कहा कि वह व्यक्ति "अपनी केयक से गिर रहा था और उसके अंदर काफी पानी चला गया था। वह खुशकिस्मत था कि उसके पास मदद के लिए इमरजेंसी कॉल करने के लिए उनके डिवाइस पर कनेक्शन था।
केकर की जान बचाने के बाद उसे हेलीकॉप्टर पर रखा गया। उस दौरान उसमें थकान और हाइपोथर्मिया के लक्षण नजर आए। इसके साथ Apple दुनिया भर में अपने प्रोडक्ट द्वारा बचाए गए कई लोगों की लिस्ट में एक और नाम जोड़ सकता है। एप्पल दुनिया भर में अपने यूनिक और स्टाइलिश गैजेट्स जैसे कि आईफोन, आईपैड, मैक लैपटॉप, एप्पल वॉच और ईयरपोड आदि के लिए जाना जाता है। उसी में से एक एप्पल वॉच (Apple Watch) अपने लेटेस्ट फीचर के साथ यूजर्स को काफी हेल्थ बेनिफिट्स, स्पोर्ट्स के दौरान काम आने वाली चीजें और अन्य फायदे प्रदान करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।