पिछले कुछ वर्षों में Apple Watch के कुछ फीचर्स के चलते कई लोगों की जिंदगी बचने की खबरें रिपोर्ट हुई हैं। ऐसी ही एक घटना हाल ही में अमेरिका में घटित हुई, जहां एक छात्रा ने उसकी जिंदगी बचाने के पीछे Apple Watch का SOS फीचर बताया। डेलावेयर में रहने वाली नैटली नासत्का (Natalie Nasatka) नाम की एक महिला एक जहरीली गैस का शिकार होने से बच गईं, क्योंकि उसकी Apple Watch ने समय रहते SOS कॉल कर डाली। आइए पूरा मामला समझते हैं।
बात बीते 29 दिंसबर की बताई जा रही है, जब नासत्का को बहुत थकान हो रही थी और आंखों से सब धुंधला दिखने लगा था। उसने तुरंत मदद के लिए Apple Watch का सहारा लिया। नासत्का ने अपनी वॉच के SOS फीचर की मदद ली। बाद में पता चला कि उसकी यह हालत कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण हुई थी।
नासत्का ने समाचार टेलीविजन CBS को
बताया कि वह अपने अपार्टमेंट में थी, जब उसे बेहद थकान होने लगी और उसे सब धुंधला दिखाई देने लगा। इससे पहले वह बेहोश होती, नैटली ने अपनी Apple Watch से SOS बटन दबा दिया, जिससे एक आपातकालीन कॉल 911 (अमेरिकी आपातकालीन नंबर) से कनेक्ट हो गई।
नैटली ने चैनल को बताया, (अनुवादित) "जब मैंने अग्निशामकों को 'अग्निशमन विभाग' चिल्लाते हुए सुना और उन्होंने मुझे बिस्तर से बाहर निकाला, तो मैं रोने लगी और कहने लगी, 'मैं जीना चाहती हूं। ''मैं जीना चाहती हूं।''
कार्बन मोनोऑक्साइड एक ऐसी गैस होती है, जिसका न रंग होता है और न ही कोई बदबू या टेस्ट। रिपोर्ट बताती है कि इस गैस से अमेरिका में साल में करीब 400 लोगों की मौत हो जाती है और करीब 50,000 लोग अस्पताल के इमरजेंसी रूम में पहुंच जाते हैं।
नासत्का का कहना है कि वह भाग्यशाली थी कि मदद जल्दी पहुंच गई और ऑक्सीजन के साथ एम्बुलेंस में उसे जिंदा रखा जा सका।
उसने कहा, "कार्बन मोनोऑक्साइड की पुष्टि की गई क्योंकि अग्निशमन विभाग के मॉनिटर ने अपार्टमेंट में 80 पार्ट्स प्रति मिलियन की रीडिंग का पता लगाया, जो बहुत अधिक है।"
नैटली का मानना है कि गैस का रिसाव खराब हीटर से हुआ है, जो सर्दियों में कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता के प्रमुख कारणों में से एक होता है।