Apple के नए AirPods में कुछ ऐसे बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जो इंडस्ट्री में पहली बार होंगे। ऐसी अफवाहें हैं कि कंपनी AirPods में कैमरा लगा सकती है। हालांकि कैमरों का इस्तेमाल फोटो खींचने के लिए नहीं होगा। वो एक नई फंक्शनैलिटी को सपोर्ट करेंगे। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन (Mark Gurman) ने अपने लेटेस्ट
न्यूजलेटर में इस बारे में बताया है। उनका कहना है कि कंपनी अपने फ्यूचर एयरपॉड्स में कैमरा लगाने की सोच रही है। हालांकि उनका इस्तेमाल फोटो के लिए नहीं होगा। वो आईआर (Infrared) सेंसर्स होंगे।
गुरमैन ने इससे ज्यादा डिटेल नहीं दी है। पर एनालिस्ट मिंग चि-कुओ ने कुछ वक्त पहले इस बारे में बताया था। उनका कहना था कि कंपनी इन सेंसर्स को हेल्थ से जुड़ी बारिकियों का पता लगाने के लिए अटैच कर सकती है। यह भी कहा जाता है कि इन्फ्रारेड सेंसर्स की मदद से स्पेशल (spatial) ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर किया जा सकता है।
अगर ऐपल ऐसा करती है तो भविष्य में उसके एयरपॉड्स में एक और सुविधा मिलने लगेगी। वो जैस्चर कंट्रोल्स को भी सपोर्ट करेंगे। वह एयर जेस्चर हो सकते हैं जो हेड मूवमेंट के हिसाब से काम करेंगे। कैमरों के साथ ऐपल एयरपॉड्स का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन साल 2026 में शुरू हो सकता है। ऐसा हुआ तो कैमरे वाला एयरपॉड साल 2027 में दस्तक दे सकता है।
ऐपल के मौजूदा एयरपॉड्स की बात करें तो मार्केट में AirPods 4 मौजूद हैं। भारत में यह दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं। AirPods 4 (बिना ANC) की कीमत भारत में 12,900 रुपये है, जबकि ANC वाले AirPods 4 की कीमत 17,900 रुपये है। AirPods 4 में एक ट्रांसपेरेंसी मोड के अलावा एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) दिया गया है। ये Apple के H2 चिप पर काम करते हैं और इसमें एक नया एकोस्टिक आर्किटेक्चर है जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह साउंड की क्वालिटी में सुधार करेगा। AirPods 4 पर्सनलाइज स्पेटियल ऑडियो, एडेप्टिव ऑडियो और कन्वर्सेशनल अवेयरनेस भी प्रदान करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें