Apple Watch Series 11 Launched

Apple Watch Series 11 Launched - ख़बरें

  • Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
    Apple Watch Series 11 और Apple Watch Ultra 3 आज Awe Dropping इवेंट में लॉन्च हो गई हैं। Apple Watch Series 11 में में ईसीजी, स्लीप स्कोर, इररेगुलर रिदम नोटिफिकेशंस और वाइटल चेक करने का फीचर शामिल किया गया है। इसमें 2X स्क्रैच रेसिस्टेंस ग्लास दिया गया है। हायपरटेंशन नोटिफिकेशन, जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह वॉच 100 प्रतिशत रिसाइकल और टाइटेनियम और एल्युमीनियम केस के साथ आती है।
  • Apple ने पुणे में खोला स्टोर, कंपनी अगले सप्ताह लॉन्च करेगी iPhone 17 सीरीज
    इस स्टोर में कस्टमर्स को एपल के iPhone, MacBook, iPad, Apple Watch और अन्य प्रोडक्ट्स का एक्सपीरिएंस करने और खरीदने की सुविधा मिलेगी। एपल ने बताया है कि इस स्टोर में देश के 11 राज्यों से आने वाले लगभग 68 वर्कर्स हैं। एपल के अन्य स्टोर्स की तरह यह भी पूरी तरह रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल करता है और कार्बन न्यूट्रल है। देश में पिछले कुछ वर्षों में कंपनी के प्रोडक्ट्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
  • iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max आज होंगे भारत में लॉन्च, ऐसे देखें लॉन्च इवेंट लाइव
    iPhone 16 Series India Launch Today: Apple आज यानी कि 9 सितंबर को ग्लोटाइम इवेंट में नए आईफोन को लॉन्च करने जा रहा है। इवेंट में चार नए iPhone की घोषणा होने की उम्मीद है, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। एप्पल नए आईफोन के अलावा Apple Intelligence, Apple Watch Series 10 और AirPods 4 भी लॉन्च करने वाला है।

विज्ञापन

Follow Us
विज्ञापन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »