Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
Apple Watch Series 11 और Apple Watch Ultra 3 आज Awe Dropping इवेंट में लॉन्च हो गई हैं। Apple Watch Series 11 में में ईसीजी, स्लीप स्कोर, इररेगुलर रिदम नोटिफिकेशंस और वाइटल चेक करने का फीचर शामिल किया गया है। इसमें 2X स्क्रैच रेसिस्टेंस ग्लास दिया गया है। हायपरटेंशन नोटिफिकेशन, जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह वॉच 100 प्रतिशत रिसाइकल और टाइटेनियम और एल्युमीनियम केस के साथ आती है।