शाओमी मी 5सी है कंपनी के प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन
कई लीक के बाद, आखिरकार शाओमी ने चीन में अपना मी 5सी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस कंपनी के लिए बेहद ख़ास है क्योंकि इसमें शाओमी का पहला इन-हाउस प्रोसेसर सर्ज एस1 दिया गया है। नया ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 28एनएम प्रोसेस पर बना है और यह 2.2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है।