शाओमी 6 लॉन्च के समय जोरो-शोरों से चर्चा थी कि कंपनी मी 6 के साथ मी 6 प्लस भी लॉन्च करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अप्रैल में शाओमी मी 6 के लॉन्च होने के बाद मी6 प्लस से जुड़ी लीक आनी कम हो गईं। अब, एक बार फिर Xiaomi Mi 6 Plus को लेकर ऑनलाइन चर्चा है और इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की उम्मीदें एक बार फिर बढ़ गई हैं।
शाओमी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी 6 को बुधवार चीन के बीजिंग में होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। चीनी कंपनी ने फोन को सुर्खियों में बनाए रखने के इरादे से आने वाले मी 6 का टीज़र जारी किया है। लेटेस्ट टीज़र से पता चलता है कि मी 6 में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप और 6 जीबी रैम दिया जाएगा।
कयासों के लंबे दौर के बाद शाओमी ने साफ कर दिया है कि उसका फ्लैगशिप शाओमी मी 6 स्मार्टफोन 19 अप्रैल को लॉन्च होगा। शाओमी मी 6 स्मार्टफोन को 19 अप्रैल को चीन की राजधानी बीजिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी जिमनैज़ियम में पेश किया जाएगा।
शाओमी मंगलवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी 6 को लॉन्च करेगी। कंपनी के सीईओ ली जून ने पुष्टि की थी कि इस हैंडसेट को अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी ने अपने वीबो अकाउंट के ज़रिए खुलासा किया है कि वह शाओमी मी 5 के अपग्रेड स्मार्टफोन को मंगलवार को पेश करेगी।
शाओमी मी 5एस प्लस में दो वेरिएंट पेश किए गए हैं जो रैम और स्टोरेज पर आधारित हैं। एक वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है व दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 128 स्टोरेज।