WhatsApp Dark Mode को आइओएस यूज़र्स एप्पल टेस्टफ्लाइट प्रोग्राम के तहत इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए यूज़र्स को इस प्रोग्राम में हिस्सा लेना होगा और आइओएस पर उपलब्ध WhatsApp Beta अपने फोन पर इंस्टॉल करना होगा।
WhatsApp Beta v2.20.31 में अब एक के बजाय छह बैकग्राउंड रंग उपलब्ध हैं। काले रंग से बैटरी खपस कम की जा सकती है और अन्य रंगों से आखों में पड़ने वाले प्रभाव को कम किया जा सकता है।
अपडेट के बाद व्हाट्सऐप बीटा वर्जन 2.20.8 पर अपग्रेड हो गया है। नए लेआउट में शब्दों को पीले रंग में देखा गया है। इससे पहले व्हाट्सऐप एंड्रॉइड बीटा अपडेट 2.19.311 में शब्द ग्रे रंग में लिखे आते थे। एक ट्विट में व्हाट्सऐप द्वारा सर्वर लेवल अपडेट के जरिए स्टिकर पैक में बदलाव की जानकारी भी मिली है।