8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ Vivo Y52s फोन लॉन्च, जानें कीमत
Vivo Y52s (T1 Version) स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में 3 मई यानी आज लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन Vivo Y52s का ही बदला हुआ अवतार है, जो कि चीन में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था। जहां इन दोनों के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं, वहीं इनमें अंतर प्रोसेसर को लेकर है।