Vivo Y200t, Y200 GT Launched: Vivo के दो नए स्मार्टफोन्स Vivo Y200t और Y200 GT को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। 200t में बेसिक स्पेसिफिकेशंस पेश किए गए हैं, जबकि 200 GT को हाईटेक खूबियों के साथ लाया गया है।
इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 695 SoC हो सकता है। मौजूदा वर्ष की पहली तिमाही में देश के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo पहले स्थान पर रही है