इस वर्ष मार्च में इन टमाटरों की कटाई के बाद ISS के प्रत्येक एस्ट्रोनॉट को इनके सैम्पल दिए गए थे। NASA के एस्ट्रोनॉट Frank Rubio को मिले टमाटर को एक बैग में रखा गया था लेकिन उनके इसे चखने से पहले ही यह तैर कर दूर चला गया था
Tomato in Space : वेज-05 प्रयोग (Veg-05 experiment) के तहत अंतरिक्ष में छोटे टमाटरों को उगाने पर काम शुरू होने वाला है। इस बारे में नासा ने नई जानकारी शेयर की है।