WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी में कई पॉइन्ट्स ऐसे थे, जो फेसबुक से डेटा साझा करने की बात कर रहे थे। इसके चलते लोगों ने WhatsApp को बॉयकॉट कर Telegram और Signal को चुनने का फैसला करना शुरू कर दिया।
इस नए कदम के कारण WhatsApp को काफी नुकसान भी झेलना पड़ रहा है, बड़ी संख्या में यूज़र्स व्हाट्सऐप को छोड़ दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं जैसे Signal और Telegram आदि।