Lava Yuva 4 vs TECNO POP 9: जानें कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
Lava ने हाल ही में Lava Yuva 4 लॉन्च किया है, जिसकी तुलना TECNO POP 9 से हो रही है। TECNO POP 9 के 3GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,699 रुपये और Lava Yuva 4 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6999 रुपये है। TECNO POP 9 में 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। वहीं Lava Yuva 4 में 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है।