6.1 इंच की डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी से लैस Tecno POP 6 लॉन्च, कीमत सिर्फ 10 हजार

Tecno POP 6 की कीमत नाइजीरिया में 130 डॉलर यानी कि 10,090 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन Sea Bluet, Sky Blue और Lime Green में उपलब्ध है।

6.1 इंच की डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी से लैस Tecno POP 6 लॉन्च, कीमत सिर्फ 10 हजार

Photo Credit: Tecno

Tecno POP 6 में 6.1 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।

ख़ास बातें
  • Tecno POP 6 में 6.1 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।
  • Tecno POP 6 के 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,090 रुपये है।
  • Tecno POP 6 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
विज्ञापन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने Tecno POP 6 स्मार्टफोन को नाइजीरिया में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Tecno POP 5 की जगह लेगा जो कि जुलाई 26 में आया था। Tecno POP 5 में 6.1 इंच की HD+ डिस्प्ले, एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन),  1.3Ghz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें 4,000mAh की बैटरी दी गई है। आइए Tecno POP 6 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में जानते हैं।
 

Tecno POP 6 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स


स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो Tecno POP 6 में 6.1 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन HD+ 720 x 1560 पिक्सल है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के रियर में LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है। प्रोसेसर की बात की जाए तो 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 3GB RAM और 32GB स्टोरेज दी गई है, वहीं इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी बैकअप की बात करें तो 5,000mAh दी गई है जो कि माइक्रो यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 11 (Go edition) पर काम करता है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक सपोर्ट भी मिलता है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 157.8 mm, चौड़ाई 73.84 और मोटाई 9.7mm है।
 

Tecno POP 6 की कीमत और उपलब्धता


कीमत की बात की जाए तो Tecno POP 6 की कीमत नाइजीरिया में 130 डॉलर यानी कि 10,090 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन Sea Bluet, Sky Blue और Lime Green में उपलब्ध है। हालांकि यह कंफर्म नहीं है कि यह स्मार्टफोन अन्य मार्केट में उपलब्ध होगा या नहीं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale: Haier, Samsung, LG के रेफ्रीजरेटर खरीदने पर होगी हजारों रुपये की बचत 
  2. Amazon Prime Day Sale: Oppo के स्मार्टफोन्स को 40 प्रतिशत तक कम प्राइस में खरीदने का मौका
  3. Amazon Prime Day Sale: Apple के iPhone 16 Pro Max, iPhone 16e और iPhone 15 पर बेस्ट डील्स
  4. Android स्मार्टफोन में कैसे चेक करें बैटरी हेल्थ, ये है सबसे आसान तरीका
  5. भारत में एंट्री के लिए तैयार Elon Musk की टेस्ला, 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा शोरूम!
  6. Amazon Prime Day Sale: OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, OnePlus Buds 3 को मुफ्त लेने का मौका
  7. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
  8. Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट TVs पर 60 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट
  9. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 50,000 के अंदर टॉप लैपटॉप डील्स
  10. Amazon Prime Day Sale 2025: 1.5 Ton साइज, 4 Star एनर्जी रेटिंग और AI फीचर्स, वो भी Rs 30 हजार में!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »