Tecno MegaPad 11 में होगी 8GB रैम, 8000mAh बैटरी, जानें बाकी खूबियां
टेक्नो का नया टैबलेट जल्द लॉन्च हो सकता है। इसका नाम Tecno MegaPad 11 है, जिसे Google Play कंसोल और FCC डेटाबेस पर देखा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वहां Tecno MegaPad 11 को मॉडल नंबर T1101 के साथ स्पॉट किया गया। Google Play कंसोल से यह कन्फर्म हुआ है कि टैबलेट में 8 जीबी रैम दी जाएगी। यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। टेक्नोपैड में मीडियाटेक का हीलियो G99 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।