Tecno Megapad 11 Launched : टेक्नो ने एक नया टैबलेट Tecno Megapad 11
लॉन्च किया है। इसे घाना में लाया गया है। दावा है कि नया टैब कई सारे टास्क पूरे करने का दम रखता है। इसमें मूवीज स्ट्रीम की जा सकती हैं। वर्क प्रोजेक्ट किए जा सकते हैं। Tecno Megapad 11 में 11 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। टैब में लगाया गया है मीडियाटेक का हीलियो जी99 प्रोसेसर। साथ में दी गई है 8जीबी रैम।
Tecno Megapad 11 Price
Tecno Megapad 11 के प्राइस अभी सामने नहीं आए हैं। बहुत जल्द इसे दूसरे मार्केट्स में भी लाया जा सकता है।
Tecno Megapad 11 Features, specifications
जैसाकि हमने बताया Tecno Megapad 11 में 11 इंच का फुल एचडीप्लस IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। दावा है कि यह ब्राइट कलर्स पेश करता है। 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट होने से स्क्रॉलिंग के टाइम पर स्मूद विजुअल्स उभरते हैं।
इस टैबलेट में 16:10 का एस्पेक्ट रेश्याे है। चाहे वीडियोज देखने हों या फिर डॉक्युमेंट्स पर काम करना हो, यह एस्पेक्ट रेश्यो हर सिचुएशन में प्रभावी है और बेहतर व्यूइंग एंगल बनाता है।
Tecno Megapad 11 में मीडियाटेक का हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। उसके साथ 8 जीबी रैम मिलती है। स्टाेरेज 128 जीबी से 256 जीबी तक है। एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
Tecno Megapad 11 में 8 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है। हालांकि उसे चार्ज करने के लिए सिर्फ 18 वॉट का चार्जर मिलता है। इसके बैक में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि फ्रंट में 8 एमपी का शूटर दिया गया है। यह टैब लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर रन करता है।
Tecno Megapad 11 को 2 कलर ऑप्शंस- स्टारफॉल ग्रे और विटैलिटी ग्रीन में लाया गया है। कंपनी ने इसमें कई एआई फीचर्स जैसे- ट्रांसलेशन, एआई नॉइस कॉल कैंसिलेशन, स्मार्टस्कैन आदि दिए हैं।