फेसबुक ने एक महीने पहले ऐलान किया था कि मैसेंजर ऐप में सीक्रेट कनवर्सेशन नाम से फीचर लॉन्च किया जाएगा। इस फीचर में एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन होने की बात कही गई थी। अब फेसबुक ने इस फीचर को अपने ऐप यूज़र के लिए जारी करना शुरू कर दिया है।
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक यूज़र के कनवर्सेशन को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए लगातार ध्यान दे रही है। फेसबुक अब 'सीक्रेट कनवर्सेशंस' नाम के नए फीचर को टेस्ट कर रही है। 'सीक्रेट कनवर्सेशंस' नाम का यह फीचर एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन से लैस होगा जिसमें मैसेज ज्यादा सुरक्षित होंगे।