Xiaomi Mi 11 ने कैमरा परफॉर्मेंस के क्षेत्र में Google Pixel 5, Exynos आधारित Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra 5G के बराबर ही स्कोर किया है।
लीक के अनुसार, Samsung Galaxy S21 Ultra फोन Samsung Galaxy S20 Ultra की तुलना में बेहतर कैमरा सेंसर के साथ आएगा। जानकारी के मुताबिक, गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में 0.8um पिक्सल साइज़ के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी HM3 सेंसर दिया जाएगा।
हालिया रिपोर्ट ने दावा किया था कि Samsung आगामी Galaxy S21 पर दो प्रोटोटाइप कैमरा की टेस्टिंग में कर रही है और Smasung Galaxy S21 फोन में अंडर-स्क्रीन कैमरा दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy S21 फोन में अंडर-स्क्रीन कैमरा देने की योजना है। यह मान लेना गलत नहीं होगा कि गैलेक्सी एस21 में सैमसंग डिस्प्ले और फ्रंट कैमरा दोनों पर ही ध्यान केंद्रित करेगी।