आसुस ने लॉन्च किया 4 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाला लैपटॉप
ताइवान की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी आसुस ने बुधवार को भारत में दुनिया का पहला लिक्विड-कूल्ड लैपटॉप लॉन्च कर दिया। आसुस आरओजी जीएक्स700 लैपटॉप की कीमत 4,12,990 रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ने आरओजी स्ट्रिक्स जीएल502 गेमिंग लैपटॉप भी लॉन्च किया।