Asus ने इंटेल कोर एच-सीरीज प्रोसेसर वाले कई लैपटॉप मॉडल लॉन्च किए, जानें कीमत

Asus के Asus ROG Zephyrus S17, Asus Zephyrus M16, Asus TUF Gaming F15 और Asus TUF Gaming F17 गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन लैपटॉप में 11वीं जेनरेशन के इंटेल कोर एच-सीरीज प्रोसेसर दिए गए हैं।

Asus ने इंटेल कोर एच-सीरीज प्रोसेसर वाले कई लैपटॉप मॉडल लॉन्च किए, जानें कीमत

ROG Zephyrus S17 में AAS Plus कूलिंग सिस्टम दिया है जिससे कीबोर्ड ऊपर लिफ्ट होकर वायुप्रवाह के लिए वेन्ट्स को खोल देता है।

ख़ास बातें
  • Asus TUF Gaming F15 लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है
  • Asus ROG Zephyrus M16 में 16 इंच की WQHD डिस्प्ले है
  • लैपटॉप में 90Whr की बैटरी और साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है
विज्ञापन
Asus के Asus ROG Zephyrus S17, Asus Zephyrus M16, Asus TUF Gaming F15 और Asus TUF Gaming F17 गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन लैपटॉप में 11वीं जेनरेशन के इंटेल कोर एच-सीरीज प्रोसेसर दिए गए हैं। ये नए लैपटॉप मॉडल Nvidia GeForce RTX 30 सीरीज के जीपीयू के साथ आते हैं। साथ ही इनके अंदर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है जो कि बैटरी को 30 मिनट की चार्जिंग में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। 
इस सीरीज के TUF Gaming F15 और TUF Gaming F17 लैपटॉप में मिलिट्री ग्रेड बिल्ड दी गई है। The ROG Zephyrus S17 और Zephyrus M16 को स्लिम लैपटॉप के रूप में लॉन्च किया गया है। 
 

Asus ROG Zephyrus S17, Asus Zephyrus M16, Asus TUF Gaming F15, Asus TUF Gaming F17 price in India

Asus ROG Zephyrus S17 की भारत में कीमत 2,99,990 रुपये से शुरू होती है जबकि ROG Zephyrus M16 की शुरुआती कीमत 1,44,990 रुपये से शुरू होती है। विभिन्न कॉन्फिग्रेशन के साथ ये लैपटॉप साल 2021 की तीसरी तिमाही में सेल होना शुरू हो जाएंगे। वहीं इससे अलग Asus TUF Gaming F15 और TUF Gaming F17 की शुरुआती कीमत क्रमश: 1,04,990 और 92,990 रुपये है। TUF Gaming F15 की सेल 11 जून से शुरू हो रही है जबकि TUF Gaming F17 की सेल 14 जून से शुरू हो जाएगी। 

पिछले महीने Asus ने अपने वर्चुअल इवेंट ‘For Those Who Dare' में ROG Zephyrus S17 और Zephyrus M16 को ग्लोबल स्तर पर घोषित किया था। 
 

Asus ROG Zephyrus S17 specifications, features

Asus ROG Zephyrus S17 लैपटॉप में 17.3 इंच की UHD रिजोल्यूशन स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और QHD रिजोल्यूशन स्क्रीन 165Hz के कॉन्फिग्रेशन विकल्पों के साथ है। लैपटॉप में 11वीं जेनरेशन का Intel Core i9-11900H प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX3080 GPU (16GB GDDR6 समर्पित मैमोरी) और 48जीबी DDR4 SDRAM सपोर्ट के साथ दिया गया है। डिवाइस में 2टीबी तक की PCIe SSD स्टोरेज थ्री ड्राइव HyperDrive Ultimate SSD RAID एर्रे के द्वारा दी गई है।  
कंपनी ने ROG Zephyrus S17 में अपने स्वामित्व वाला AAS Plus कूलिंग सिस्टम दिया है जिससे कीबोर्ड 5 डिग्री एंगल तक ऊपर उठकर बेहतर वायुप्रवाह के लिए वेन्ट्स को खोल देता है। इसमें Arc Flow फैन को लिक्विड मेटल थर्मल कम्पाउंड के साथ जोड़ा गया है जिससे डिवाइस में बन रही हीट को मेंटेन रखा जा सके। 
लैपटॉप में 1.9mm 'की' ट्रेवल डिस्टेंस और प्रत्येक 'की' में RGB बैकलाइटिंग वाला ऑप्टिकल मैकेनिकल कीबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक मल्टीव्हील भी दिया गया है। 

कनेक्टिविटी के लिहाज से Asus ROG Zephyrus S17 में Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, Thunderbolt 4, RJ45 Ethernet, और USB 3.2 Gen 2 Type-C का सपोर्ट है। इसमें स्मार्ट एएमपी तकनीक के साथ Dolby Atmos साउंड दी गई है। डिवाइस में 1W के दो ट्विटर्स ऑनबोर्ड दिए गए हैं। पावर के लिए इसमें 90Whr बैटरी दी गई है जिसमें 280 वॉट का एडेप्टर है। लैपटॉप का आकार 394x264x19.9mm है और इसका भार 2.6 किलोग्राम है। 
 

Asus ROG Zephyrus M16 specifications, features

Asus ROG Zephyrus M16 में 16 इंच की WQHD डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz और एस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। स्क्रीन में 3ms का रेस्पोन्स टाईम और Dolby Vision का सपोर्ट होने के साथ ही DCI-P3 कलर गैमट कवरेज है। इसमें 11th-generation Intel Core i9-11900H प्रोसेसर है और Nvidia GeForce RTX 3070 लैपटॉप GPU है जिसमें 8GB तक की GDDR6 मैमोरी है और 32GB तक की DDR4 SDRAM दी गई है। 

Asus ROG Zephyrus M16 में सिंगल जोन RGB के साथ बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड है। लैपटॉप में ROG इंटेलिजेंट कूलिंग सिस्टम है जिसे यूजर्स की फिंगर के नीचे ठंडा रहने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ ड्यूल फोर्स कैंसलिंग वूफर्स वाला 6 स्पीकर सिस्टम दिया गया है। यह 3D माइक्रोफोन एर्रे के साथ आता है जिसमें टू-वे AI नॉइस कैंसलेशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह बैकग्राउंड के शोर को कम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, Thunderbolt 4, HDMI, USB-A, और USB Type-C पोर्ट्स दिए गए हैं। 

बैटरी पावर की बात करें तो इसमें 90Whr की बैटरी है जिसमें 180W अथवा 240W एडेप्टर का सपोर्ट है। Asus ROG Zephyrus M16 का आकार 355x243x19.9mm और भार 1.9 किलोग्राम है। 
 

Asus TUF Gaming F15 specifications, features

Asus TUF Gaming F15 लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्पले है जिसका रिफ्रेश रेट 240Hz है। इसमें 11th-generation Intel Core i9-11900H प्रोसेसर है और Nvidia GeForce RTX 3060 GPU (6GB GDDR6 समर्पित मैमोरी) और 16GB तक की DDR4 SDRAM के साथ पेअर किया गया है। इसमें भी बैकलिट कीबोर्ड, नमपैड और HD 720p वेबकैम दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, Thunderbolt 4, HDMI, और USB-A पोर्ट्स दिए गए हैं। इसमें DTS:X अल्ट्रा ऑडियो भी दिया गया है। डिवाइस में 90Whr बैटरी है और 200 वॉट तक के एडेप्टर के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी करता है। इसका आकार 359.8x256x22.8mm है और भार 2.3 किलोग्राम है। 
 

Asus TUF Gaming F17 specifications, features

Asus TUF Gaming F17 लैपटॉप TUF Gaming F15 के समान ही है।  इसमें 17.3 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें 11 वीं जेनरेशन का Intel Core i7-11800H पोसेसर है जिसके साथ Nvidia GeForce RTX 3050Ti GPU (4GB GDDR6 मैमोरी) और 16GB तक की DDR4 SDRAM को पेअर किया गया है। इसमें  1TB तक की PCIe SSD स्टोरेज दी गई है। 
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, Thunderbolt 4, USB-A, RJ45 Ethernet, HDMI, और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इसमें DTS:X अल्ट्रा ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें 90Whr बैटरी 180W एडेप्टर के साथ दी गई है। इसका आकार 99.2x268.9x22.1mm और भार 2.6 किलोग्राम है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
  2. JioTag Go vs JioTag Air: Rs 1,499 में कौन सा डिवाइस ट्रैकर है बेस्ट?
  3. मारूति सुजुकी जनवरी में पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल eVitara
  4. Lava Blaze Duo 5G फोन Rs 2 हजार सस्ते में खरीदने का मौका, 64MP कैमरा, 8GB रैम जैसे हैं फीचर्स
  5. OnePlus Watch 3 के लॉन्च से पहले रेंडर्स लीक, डिजाइन, बैटरी समेत कई फीचर्स का खुलासा
  6. सिंगल चार्ज में 11 घंटे चलने वाला Xiaomi Burgundy Red Mini ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, जानें कीमत
  7. देश की EV इंडस्ट्री 2030 तक बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपये की होगीः गडकरी 
  8. Pushpa 2 Collection Day 16: अल्लू अर्जुन की Pushpa-2 भारत में Rs 1000 करोड़ के पार!
  9. मिस्र के प्राचीन मकबरे में मिलीं 'सोने की जीभ' के साथ 13 ममी!
  10. बार-बार भूलते हैं चीजें? JioTag Go ढूंढकर देगा, जानें कीमत, और कैसे करता है काम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »