Asus ROG GR70 का साइज 280 x 180 x 60 mm है और इसका डिजाइन क्लीन व मॉडर्न रखा गया है। फ्रंट साइड में ईजी एक्सेस पोर्ट्स दिए गए हैं ताकि यूजर को कनेक्टिविटी में परेशानी न हो।
 
                Photo Credit: Asus
Asus ROG GR70 Mini Gaming PC की कीमत CNY 14,999 (लगभग 1.87 लाख रुपये) रखी गई है
Asus ने अपने ROG (Republic of Gamers) ब्रांड के तहत नया ROG GR70 Mini Gaming PC लॉन्च किया है। यह कंपनी का पहला AMD-पावर्ड मिनी गेमिंग पीसी है जो हाई-परफॉर्मेंस हार्डवेयर को कॉम्पैक्ट 3-लीटर फॉर्म फैक्टर में लाता है। इसमें AMD Ryzen 9 9955HX3D प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 5070 GPU दिया गया है, जो गेमिंग और क्रिएटिव वर्कलोड दोनों के लिए डिजाइन किया गया है।
फिलहाल Asus ने इस सिस्टम को चीन में लॉन्च किया है, जहां इसकी कीमत CNY 14,999 (लगभग 1.87 लाख रुपये) रखी गई है। कंपनी ने अभी इसके ग्लोबल लॉन्च और प्राइसिंग डिटेल्स शेयर नहीं की हैं। यह डिवाइस प्रीमियम गेमर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए टारगेट किया गया है, जो छोटे साइज में डेस्कटॉप-लेवल परफॉर्मेंस चाहते हैं।
Asus ROG GR70 का साइज 280 x 180 x 60 mm है और इसका डिजाइन क्लीन व मॉडर्न रखा गया है। फ्रंट साइड में ईजी एक्सेस पोर्ट्स दिए गए हैं ताकि यूजर को कनेक्टिविटी में परेशानी न हो। इसमें दो DisplayPort 2.1, दो HDMI 2.1 FRL, एक Thunderbolt 4 (DisplayPort 2.1), छह USB 3.2 Gen 2 Type-A, एक USB 3.2 Gen 2 Type-C, 3.5 mm ऑडियो जैक, RJ45 LAN पोर्ट, DC-in और Kensington Lock का सपोर्ट है।
कनेक्टिविटी के मामले में भी Asus का सिस्टम फ्यूचर-रेडी है क्योंकि इसमें Wi-Fi 7 का सपोर्ट दिया गया है। मेमोरी के लिए इसमें दो SODIMM स्लॉट्स हैं जिनमें DDR5 RAM लगाई जा सकती है। वहीं स्टोरेज ऑप्शंस में दो M.2 2280 स्लॉट्स मिलते हैं जिनमें से एक PCIe 5.0 SSDs को सपोर्ट करता है और दूसरा PCIe 4.0 पर सीमित है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो ROG GR70 का कॉम्बिनेशन इसे एक हाई-एंड गेमिंग और मल्टीटास्किंग मशीन बनाता है। इसमें लगा Ryzen 9 9955HX3D प्रोसेसर 3D V-Cache टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो डेटा एक्सेस स्पीड बढ़ाकर गेमिंग परफॉर्मेंस को बूस्ट करने का दावा करता है। वहीं RTX 5070 GPU ग्राफिक्स-इंटेंसिव टास्क, गेम स्ट्रीमिंग और एडवांस रेंडरिंग के लिए पर्याप्त पावर देता है।
Asus ROG GR70 कंपनी का पहला AMD-पावर्ड Mini Gaming PC है, जो सिर्फ 3-लीटर फॉर्म फैक्टर में हाई-एंड गेमिंग और क्रिएटिव वर्कलोड के लिए डिजाइन किया गया है।
इसमें AMD Ryzen 9 9955HX3D प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 5070 GPU दिया गया है, जो टॉप-लेवल गेमिंग और मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
फिलहाल यह चीन में CNY 14,999 (लगभग 1.87 लाख रुपये) में लॉन्च हुआ है। Asus ने अभी इसके ग्लोबल लॉन्च या इंडिया प्राइसिंग की जानकारी साझा नहीं की है।
इसमें दो SODIMM स्लॉट्स हैं जिनमें DDR5 RAM लगाई जा सकती है और दो M.2 2280 स्लॉट्स हैं - एक PCIe 5.0 SSDs के लिए और दूसरा PCIe 4.0 SSDs के लिए।
इसका सबसे बड़ा हाइलाइट इसका 3-लीटर कॉम्पैक्ट साइज है जिसमें Ryzen 9 और RTX 5070 जैसी हाई-एंड हार्डवेयर कॉन्फिगरेशन दी गई है, जो इसे मार्केट का सबसे पावरफुल मिनी गेमिंग पीसी बनाती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
 iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
                            
                            
                                iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
                            
                        
                     Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले
                            
                            
                                Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले 
                            
                        
                     Smartphone Blast: हाथ में फट गया Samsung का ये नया फ्लैगशिप फोन! फिर उठे सेफ्टी पर सवाल
                            
                            
                                Smartphone Blast: हाथ में फट गया Samsung का ये नया फ्लैगशिप फोन! फिर उठे सेफ्टी पर सवाल
                            
                        
                     बैंक के Wi-Fi का नाम अचानक हुआ 'Pak Zindabad', मच गया हड़कंप!
                            
                            
                                बैंक के Wi-Fi का नाम अचानक हुआ 'Pak Zindabad', मच गया हड़कंप!