ताइवान की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी आसुस ने बुधवार को भारत में दुनिया का पहला लिक्विड-कूल्ड लैपटॉप लॉन्च कर दिया। आसुस आरओजी जीएक्स700 लैपटॉप की कीमत 4,12,990 रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ने आरओजी स्ट्रिक्स जीएल502 गेमिंग लैपटॉप भी लॉन्च किया।
आसुस के गेमिंग हार्डवेयर के रिपब्लिक ऑफ गेमर्स सीरीज के तहत, आरओजी जीएक्स700 प्रीमियम गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया है। यह लैपटॉप एक डीटैचेबल आरओजी एक्सक्लूसिव हाइड्रो ओवरलॉकिंग सिस्टम कूलिंग मॉड्यूल के साथ आता है जिसमें 92 एमएम के डुअल रेडिएटर हैं। कंपनी का कहना है कि ये 500 वाट से ज्यादा हीट को भी नष्ट कर सकते हैं। इस लैपटॉप के साथ आरओजी थीम वाला एक सूटकेस मिलता है। यूज़र चाहें तो अपने मुताबिक, बिना ओवरलॉकिंग मॉड्यूल के ट्रेडिशनल कूलिंग सिस्टम का चुन सकते हैं।
आरओजी जीएक्स700 में छठवीं जेनरेशन का इंटेल 'स्काईलेक' कोर आई7-6820एचके प्रोसेसर दिया गया है जो 2.7 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। इस लैपटॉप में 16 जीबी डीडीआर4 रैम है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए, कंपनी ने एक अलग एनविडिया जीफोर्स जीटीएक्स 980 जीपीयू दिया है जो 8 जीबी जीडीडीआर5 वीरैम से लैस है।
आसुस के मुताबिक, हाइड्रो ओवरलॉकिंग सिस्टम आरओजी जीएक्स700 ना केवल कूलिंग क्षमता प्रोवाइड करता है बल्कि सुपीरियर ओवरलॉकिंग की संभावना भी पैदा करता है। सीपीयू 48 प्रतिशत तक ओवरलॉक हो सकता है और डीडीआर4 मेमोरी को 43 प्रतिशत तक ओवरलॉक्ड किया जा सकता है। आरओजी जीएक्स700 गेमिंग लैपटॉप में एनविडिया जी-सिंक टेक्नोलॉजी के साथ 17.3 इंच 4के यूएचडी (3840x2160 पिक्सल) मॉनीटर है।
आसुस आरओजी जीएक्स700 को सिर्फ
आसुस इंडिया की साइट के जरिए ही खरीदा जा सकेगा। कंपनी के मुताबिक, यह लैपटॉप सीमित संख्या में ही उपलब्ध हैं।
जैसा कि हमने बताया, आसुस ने भारत में आरओजी स्ट्रिक्स जीएल502 भी लॉन्च किया है। इस कॉम्पैक्ट गेमिंग लैपटॉप में 15.6 इंच 4के यूएचडी डिस्प्ले है। आरओजी स्ट्रिक्स जीएल502 के बेस वेरिएंट (फुल एचडी डिस्प्ले के साथ) की कीमत 1,27,990 रुपये है। इसमें इंटेल कोर आई7-6800एचक्यू प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए एनविडिया जीफोर्स जीटीएक्स97एम जीपीयू है। इस लैपटॉप को ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।