जियो फोन के लिए गुरुवार, 24 अगस्त से बुकिंग शुरू हो जाएगी यानी रिलायंस जियो अपने 4जी फ़ीचर फोन के लिए आधिकारिक तौर पर प्री-ऑर्डर लेना शुरु कर रही है। जियो फोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
पिछले हफ्ते अपनी लॉन्चिंग के समय जियो फोन देश में सबसे ज़्यादा सुर्खियों में छाया रहा। इसके फ़ीचर और जीरो रुपये कीमत ने ना केवल फोन निर्माताओं की चिंता बढ़ा दी है, बल्कि टेलीकॉम ऑपरेटर भी अब इस बात पर आंख लगाए बैठे हैं कि किस तरह जियो और इसके मुफ्त मिलने वाले प्रोडक्ट इंडस्ट्री को प्रभावित करते हैं।
शुक्रवार को होने वाली रिलायंस एजीएम में सबका ध्यान जियो फ़ीचर फोन पर रहेगा। और अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी का लक्ष्य अगले दो साल में 200 मिलियन (20 करोड़) हैंडसेट बेचने का है। यह एक बहुत बड़ा लक्ष्य है।
कयासों का बाज़ार गर्म है। रिलायंस जियो एक और धमाके करने के लिए तैयार है। मीडिया में सुगबुगाहट है कि 21 जुलाई को होने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के आम सालाना बैठक में 500 रुपये का जियो फीचर फोन लॉन्च होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 21 जुलाई का दिन बेहद ही अहम होने वाला है। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक की इसी दिन होनी है और कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिलायंस जियो का फ़ीचर फोन इसी दिन लॉन्च होगा। कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि Jio के फ़ीचर फोन की कीमत मात्र 500 रुपये होगी।
कई दिनों तक सुर्खियों का हिस्सा रहने वाले रिलायंस जियो 4जी वीओएलटीई फ़ीचर को जल्द ही लॉन्च किए जाने की खबर है। और इसके प्रोसेसर पर आधारित दो वेरिएंट होंगे।
कुछ दिनों पहले पता चला था कि रिलायंस जियो जल्द 4जी वॉयस ओवर एलटीई के साथ आने वाले सस्ते फ़ीचर फोन लॉन्च कर सकती है। ये फ़ीचर फोन अनिलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा के साथ आएंगे और कीमत 1,500 रुपये के करीब होगी। पहले नज़र में यह जानकारी थोड़ी चौंकाने वाली थी। मज़ेदार बात यह है कि गैजेट्स 360 को इस फोन की कथित तस्वीर मिली है।