Redmi Band 2, पुराने रेडमी बैंड के अपग्रेड के तौर पर आएगा। इस नए बैंड में एक नया डिजाइन और नए फीचर्स मिलेंगे। रेडमी के हाल ही में आए टीजर से साफ होता है कि Redmi Band 2 में 1.47 इंच की बड़ी स्क्रीन होगी
भारत में Redmi Smart Band Pro का प्राइस 2,999 रुपये बताया गया है जो कि इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस होगा। Redmi Note 11S के 6GB + 64GB बेस वेरिएंट का प्राइस 16,999 रुपये बताया गया है।