Realme X7 5G के भारतीय वेरिएंट की कीमत चीन वेरिएंट की तुलना में आक्रामक रूप से कम होने की संभावना है। वहीं, Realme X7 Pro 5G के भारतीय वेरिएंट की कीमत इसके चीन वेरिएंट के आसपास होने की उम्मीद है।
Realme X7 Pro स्मार्टफोन कथित रूप से Realme India के सपोर्ट पेज़ पर लाइव हुआ है, जो कि इसके भारत लॉन्च की ओर इशारा करता है। यह स्मार्टफोन इससे पहले चीन में लॉन्च हो चुका है, वहीं पिछले हफ्ते इसे ताइवान में पेश किया गया था।
Realme इंडिया और यूरोप के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट किया है कि कंपनी इस साल फरवरी में Realme X50 Pro के साथ भारत में 5G स्मार्टफोन लाने वाली पहली कंपनी बनी थी और अब रियलमी भारत Realme X7 सीरीज़ के साथ 2021 में 5जी टेक्नोलॉजी का विस्तार करने की योजना बना रही है।