Realme लॉन्च से पहले Realme Neo7 के बारे में खुलासा कर रहा है। टीजर में पता चला है कि Neo7 धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित करने वाली IP69 और IP68 रेटिंग के साथ आएगा। Realme का दावा है कि Neo7 गर्म पानी के संपर्क में आने पर भी सुरक्षित रहेगा। वहीं 30 मिनट तक 2 मीटर तक पानी में डूबने और अधिक प्रेशर वाले पानी के बहाव को झेल सकता है।
Realme Neo7 चीनी बाजार में 11 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। हाली ही में ब्रांड ने कंफर्म किया है कि Neo7 में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो कि डिवाइस को पूरा दिन इस्तेमाल करने में मदद करेगी। अफवाहों के अनुसार, आगामी फोन 80W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करेगा। फोन में एक बड़ी 1.5K रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
Realme की Neo सीरीज में Realme Neo7 स्मार्टफोन पेश होने वाला है। Neo7 ने AnTuTu पर 2.4 मिलियन स्कोर किया है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9300+ प्रोसेसर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में एक बड़ी 7000mAh बैटरी मिलेगी। Realme ने वीबो पर खुलासा किया है कि Realme Neo7 सिर्फ 2499 युआन (लगभग 29,060 रुपये) की शुरुआती कीमत दस्तक देगा।
Realme Neo7 सीरीज चीनी बाजार में दिसंबर 2024 में पेश होने वाली है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, Neo7 ने 2.4 मिलियन AnTuTu स्कोर हासिल किया है। फोन Mediatek Dimensity 9300+ प्रोसेसर पर से लैस होगा। इस फोन में 7000mAh की एक बड़ी बैटरी दी जाएगी। Realme Neo सीरीज एक ई-स्पोर्ट्स फ्लैगशिप के लिए परफॉर्मेंस, लीडिंग गेमिंग एक्सपीरियंस और टेक्निकल ट्रेंड डिजाइन का सपोर्ट करेगा