Realme GT Neo 7 में मिलेगी 7,000mAh बैटरी! जानें कब होगा लॉन्च?
चीन के एक टिप्सटर ने दावा किया है कि Realme GT Neo 7 चीन में लॉन्च होने वाला इस सीरीज का पहला फोन होगा। अपने एक पोस्ट में उसने दावा किया है कि मिड-रेंज हैंडसेट एक "परफॉर्मेंस बीस्ट" होगा, जिसमें दमदार चिपसेट (संभवत: Snapdragon 8 Elte SoC) और लंबी बैटरी परफॉर्मेंस मिलेगी। टिप्सटर का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे मजबूत वाटरप्रूफ बिल्ड से लैस होगा।