24GB तक रैम, 7000mAh बैटरी वाले Realme Neo 7 SE के लॉन्च से पहले कीमत का खुलासा!

इसकी हालिया TENAA सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में खुलासा हुआ था कि Realme Neo 7 SE में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल होगा, जो 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ आएगा।

24GB तक रैम, 7000mAh बैटरी वाले Realme Neo 7 SE के लॉन्च से पहले कीमत का खुलासा!

Photo Credit: Realme

Realme Neo 6 SE (ऊपर फोटो में) के सक्सेसर के रूप में लॉन्च होगा Neo 7 SE

ख़ास बातें
  • इसकी चीन में कीमत 2,000 युआन (करीब 23,900 रुपये) से कम होगी
  • दावा किया गया है यह अपने सेगमेंट में बेस्ट बैटरी लाइफ वाला फोन होगा
  • Realme Neo 7 SE को MediaTek Dimensity 8400-Max SoC के साथ पेश किया जाएगा
विज्ञापन
Realme Neo 7 SE जल्द लॉन्च होने वाला है। हालिया दिनों में कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लगातार टीज किया है और साथ ही इसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को लीक भी किया जा चुका है। अपकमिंग स्मार्टफोन के Dimensity 8400-Max चिपसेट के साथ आने की पुष्टि पहले ही हो चकी थी। फोन में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा, जिसके साथ एक 8-मेगापिक्सल कैमरा होगा। Realme ने चीन में इसके लॉन्च से पहले अब इसके प्राइस रेंज का खुलासा कर दिया है। ऐसा प्रतीत होता है कि अपने घरेलू बाजार में स्मार्टफोन Redmi Turbo 4 के साथ प्रतियोगिता लड़ेगा।

Realme ने चीन में Neo 7 SE के प्राइस रेंज को टीज किया है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट, चेज शू ने एक पोस्टर के जरिए फोन को टीज किया करते हुए बताया कि इसकी चीन में कीमत 2,000 युआन (करीब 23,900 रुपये) से कम होगी। यह भी बताया गया है कि इस कीमत को यूजर्स के फीडबैक की मदद से तय किया गया है।

कंपनी का कहना है कि Realme Neo 7 SE अपने सेगमेंट में बेस्ट बैटरी लाइफ वाला स्मार्टफोन होगा। यहां बैटरी क्षमता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके बड़े भाई Neo 7 को 7000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया था। ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपकमिंग Neo 7 SNE भी इसी क्षमता के साथ आ सकता है। Realme Neo 7 SE को MediaTek Dimensity 8400-Max SoC के साथ पेश किया जाएगा।

कंपनी ने Realme Neo 7 SE के लिए प्री-रिजर्वेशन लेने शुरू कर दिए हैं। कंपनी का कहना है कि फोन को पहले रिजर्व करने वाले ग्राहकों को 1,799 युआन कीमत के बेनिफिट्स मिलेंगे, जिनमें 4 वर्षों के लिए बैटरी वारंटी, 1 वर्ष के लिए वाटर इनलेट वारंटी, 1 वर्ष के लिए एक्सटेंडेड वारंटी, यानी कुल 2 वर्षों की वारंटी और फ्री Realme Buds Air 5 शामिल हैं। 

इसकी हालिया TENAA सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में खुलासा हुआ था कि Realme Neo 7 SE में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल होगा, जो 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। इसमें सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिल सकता है। वहीं, रियर कैमरा सेटअप मेन कैमरा 50MP का हो सकता है, जिसके साथ 8MP को जोड़ा जा सकता है। फोन के 8GB, 12GB, 16GB और 24GB रैम वाले कई वेरिएंट्स में आने की संभावना है, जिन्हें 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। वहीं, Realme फोन के IR ब्लास्टर से लैस होने की संभावना है। सर्टिफिकेशन लिस्टिंग ने इसके डाइमेंशन की जानकारी भी दी थी, जिसके मुताबिक, इसका साइज 162.53 x 76.27 x 8.56 mm होगा, जबकि वजन 212.1 ग्राम बताया गया है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टोकरेंसी की इंटरनेशनल माइनिंग में चौथा सबसे बड़ा देश बना ईरान
  2. Vivo X300 Ultra हो सकता है डुअल 200 मेगापिक्सल कैमरों वाला पहला स्मार्टफोन
  3. Royal Enfield ने पेश की Flying Flea S6 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जबरदस्त लुक और भरपूर स्मार्ट फीचर्स!
  4. Moto G67 Power 5G में होगी 6.7 इंच LCD स्क्रीन, 7,000mAh बैटरी
  5. Beaver Moon: 5 नवंबर को आसमान में खिलेगा 'बीवर मून', क्यों खास है चांद का यह रूप, जानें
  6. बोतल में बंद हो रहा है 'सूरज', AI से होगा कंट्रोल, NVIDIA के इस प्रोजेक्ट ने उड़ा डाले होश!
  7. भारत के स्मार्टफोन मार्केट की सेल्स 5 प्रतिशत बढ़ी, 30,000 रुपये से ज्यादा के हैंडसेट्स की मजबूत डिमांड 
  8. सर्दियों में नहाने से नहीं लगेगा डर! Xiaomi लाई कॉम्पेक्ट साइज गैस वाटर हीटर, बिना आवाज मिनटों में देगा गर्म पानी
  9. घर बैठे स्पा का फील देगा Xiaomi का नया प्रोडक्ट! UV स्टरलाइजेशन और स्मार्ट कंट्रोल के साथ लॉन्च
  10. Oppo Reno 15 जल्द होगी लॉन्च, MediaTek Dimensity हो सकता है चिपसेट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »