Realme Neo 7 SE फोन 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ फरवरी में होगा लॉन्च! स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
Realme Neo 7 SE फोन 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ फरवरी में होगा लॉन्च! स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
Realme Neo 7 SE में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 मेन लेंस होगा। फोन के 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 7000mAh बैटरी से लैस होने का भी दावा किया गया है।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 9 जनवरी 2025 18:55 IST
Photo Credit: Realme
Realme Neo 7 (ऊपर तस्वीर में) को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था
ख़ास बातें
अपकमिंग स्मार्टफोन 1.5K रिजॉल्यूशन वाले फ्लैट डिस्प्ले के साथ आ सकता है
इसमें MediaTek Dimensity 8400 Max SoC मिलने की उम्मीद है
इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 मेन लेंस होगा
विज्ञापन
Realme Neo 7 SE को जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन द्वारा हालिया समय में कई विभिन्न सर्टिफिकेशन प्राप्त किए जा चुके हैं। इनके जरिए अपकमिंग डिवाइस की कुछ जानकारी भी सामने आ चुकी है। हाल ही में इसके डिजाइन रेंडर के लीक होने के बाद अब एक पॉपुलर टिप्सटर ने Realme Neo 7 SE के लगभग सभी मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया है। स्मार्टफोन के 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने का दावा किया गया है। यह भी बताया गया है कि अपकमिंग Realme स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8400 Max चिपसेट पर काम करेगा और इसमें 50-मेगापिक्सल IMX882 प्राइमरी रियर लेंस शामिल होगा।
चीन के पॉपुलर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) ने वीबो पर एक पोस्ट में Realme Neo 7 SE का नाम लेते हुए इसके स्पेसिफिकेशन्स लीक किए हैं। टिप्सटर के दावों को सच मानें तो अपकमिंग रियलमी नियो स्मार्टफोन 1.5K रिजॉल्यूशन वाले फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें MediaTek Dimensity 8400 Max SoC मिलने की उम्मीद है।
टिप्सटर आगे बताता है कि Neo 7 SE में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 मेन लेंस होगा। फोन के 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 7000mAh बैटरी से लैस होने का भी दावा किया गया है। इसमें प्लास्टिक मिडल फ्रेम मिल सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन शॉर्ट-फोकस ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है। DCS ने यह भी दावा किया है कि स्मार्टफोन को फरवरी में लॉन्च किया जाएगा।
फोन हाल ही में चीन के MIIT सर्टीफिकेशन में नजर आया था। इस लिस्टिंग के माध्यम से फोन का डिजाइन भी रिवील हो गया था। इसका मॉडल नंबर RMX5080 मेंशन किया गया था। हालांकि, लिस्टिंग में इसकी बैटरी कैपेसिटी 6800mAh रेटेड लिखी गई थी, जो टिपिकली 7,000mAh हो सकती है।
Realme का यह अपकमिंग फोन Realme GT Neo 6 SE का सक्सेसर होगा, जिसे Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 SoC के साथ लॉन्च किया गया था।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी