Realme Narzo 10A हैंडसेट को मिला अपडेट वर्ज़न नंबर RMX2020_11.A.41 के साथ आता है। वर्ज़न नंबर के अलावा, अन्य सभी जोड़े गए फ़ीचर, समस्याओं के फिक्स और सुधार बिल्कुल Realme 10 के जैसे ही हैं।
Realme Narzo 10 और Narzo 10A को भारत में 26 मार्च यानी कल लॉन्च किया जाना है। फिलहाल कंपनी ने इन दोनों फोन के लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह साफ है कि लॉन्च के बाद इनकी सेल को कोरोनावायरस लॉकडाउन को लेकर सरकार के अगले फैसले तक स्थगित कर दिया गया है।