Realme C25Y को भारत में आज कंपनी के किफायती स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह नया Realme फोन C सीरीज़ का पहला मॉडल है, जो कि 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आया है। रियलमी सी25वाई फोन Realme C25 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च हुआ है।
Realme C सीरीज़ के तहत कंपनी कई स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है, जिसमें Realme C20, Realme C21 और Realme C25 जैसे फोन्स शामिल है। वहीं, अब जल्द ही इस रेंज में नया Realme C20A स्मार्टफोन शामिल हो सकता है, जिसको कंपनी ने टीज़ करना शुरू कर दिया है।
Realme C20 स्मार्टफोन को भारत में सिंगल 2 जीबी रैम + 3 जीबी स्टोरेज वेरिएंच में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। हालांकि, पहले 10 लाख लोगों को यह फोन महज 6,799 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध है।
यह Realme C2 का अपग्रेड होगा। उन्होंने यह भी इशारा दिया कि नया फोन रियलमी सी1 और रियलमी सी2 की तरह एंट्री लेवल सिस्टम का हिस्सा होगा। फिलहाल Realme C-सीरीज़ के इस डिवाइस के बारे में बेहद ही कम जानकारी उपलब्ध है।