Oppo Reno 14 5G Launched: भारत में लॉन्च हुआ ओप्पो का नया मिड-रेंजर, जानें कीमत और ऑफर्स
Oppo ने भारत में आज, 3 जुलाई को अपनी नई Oppo Reno 14 5G सीरीज लॉन्च की, जिसमें खासतौर पर फोटोग्राफी और कंटेंट क्रिएशन पर फोकस किया गया है। भारत में Reno 14 5G के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और टॉप-ऑफ-द-लाइन 12GB + 512GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 42,999 रुपये है। यह पर्ल व्हाइट और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फोन को Flipkart, Amazon, Oppo इंडिया की वेबसाइट या ऑफलाइन स्टोर्स और पार्टनर रिटेलर्स के जरिए 8 जुलाई से खरीदा जा सकता है। ग्राहकों को कुछ शुरुआती ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जिसमें चुनिंदा बैंक के कार्ड के साथ छूट 10 प्रतिशत तक और नो‑कॉस्ट EMI ऑप्शन शामिल हैं।