Oppo Reno 13 Series: iPhone का जुड़वा भाई लगता है अपकमिंग ओप्पो फोन, लीक हुई तस्वीरें
X पर एक यूजर ने Oppo Reno 13 सीरीज के मॉडल की लाइव तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें स्मार्टफोन का रियर कैमरा मॉड्यूल दिखाई देता है। स्मार्टफोन में फ्लैट बैक के साथ राउंडेड कॉर्नर्स दिखाई देते हैं और मैटेलिक फ्रेम पर एंटेना शामिल किया गया है, जो आपको पहली झलक में iPhone मॉडल्स की याद दिलाएगा। इसमें Apple iPhones के समान ही ब्लू कलर दिखाई देता है। वॉल्यूम और पावर बटन्स की प्लेसमेंट भी iPhone के समान ही है।