Oppo Reno 13 सीरीज स्मार्टफोन मार्केट में 25 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है। कंपनी कल यानी सोमवार को इसे चीन की मार्केट में उतारेगी। लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने इसके खास स्पेसिफिकेशंस और कलर वेरिएंट्स से पर्दा उठा दिया है। यह सीरीज इससे पहले आई Reno 12 की सक्सेसर होगी। ओप्पो रेनो 13 सीरीज में कंपनी ने 16GB रैम, MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दिया है। इसमें 1TB तक स्टोरेज मिलेगी। आइए लॉन्च से पहले जानते हैं इस सीरीज के बारे में सभी खास बातें।
Oppo Reno 13 Series Specifications, Colour Options
Oppo Reno 13 सीरीज के कलर वेरिएंट्स कंपनी ने रिवील कर दिए हैं। इस सीरीज में Butterfly Purple, Galaxy Blue, Midnight Black जैसे कलर शेड्स देखने को मिलेंगे। Weibo पर एक
पोस्ट के माध्यम से यह खुलासा कंपनी ने किया है। Oppo Reno Pro में भी ये तीनों शेड्स होंगे लेकिन फोन एक्सक्लूसिव Starlight Pink वेरिएंट में भी लॉन्च किया जाएगा।
Reno 13 स्टैंडर्ड मॉडल 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB, और 16GB+1TB RAM व स्टोरेज कंफिग्रेशन में बताया गया है। वहीं, Reno 13 Pro में भी 16GB रैम, और 1TB तक स्टोरेज देखने को मिलेगी। Reno 13 सीरीज को कंपनी ने Dimensity 8350 चिपसेट की पावर दी है। इसके अलावा कई और धांसू स्पेसिफिकेशंस यहां पर देखने को मिलेंगे।
सीरीज में 1.5K डिस्प्ले दिया गया है। इसमें हाई ब्राइटनेस होगी। यह आई-प्रोटेक्शन फीचर से लैस डिस्प्ले होगा। पुरानी सीरीज के मुकाबले में कंपनी इसमें बड़ी बैटरी देने वाली है। कंपनी का दावा है कि बैटरी लगभग 5 साल तक टिकाऊ परफॉर्मेंस देगी। कैपिसिटी की पुष्टि कंपनी ने अभी तक नहीं की है। Oppo Reno 13 सीरीज के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें Android 15 होगा जिसके ऊपर ColorOS 15 की स्किन देखने को मिलेगी। हालिया
लीक के अनुसार, फोन 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है जबकि प्रो मॉडल में 5900mAh तक बैटरी देखने को मिल सकती है।